GK QUESTIONS WITH ANSWERS
दोस्तों इस पोस्ट में आपको जीके क्वेश्चंस विद आंसर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं तो इस पोस्ट में आपको भूगोल इतिहास नागरिक शास्त्र संविधान पर्यावरण और अर्थशास्त्र से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं
![]() |
Gk questions with Answers |
Q.1 राणा सांगा ने किस युद्ध में इब्राहिम लोदी को प्रस्तुत किया
Ans. खतौली का युद्ध 1517
Q.2 हल्दीघाटी के युद्ध में किसकी विजय हुई
Ans. अकबर की
Q.3 मेवाड़ को किस शासक ने मुगल साम्राज्य में मिल लिया
Ans. जहांगीर
Q.4 जौनपुर शहर की स्थापना किस तुगलक शासक ने की थी
Ans. फिरोजशाह तुगलक
Q.5 श्री कृष्णा विजय की रचना किसने की
Ans. मलाधर बसु
Q.6 महाप्रभु चैतन्य कि बंगाल शासन के समकालीन थे
Ans. अलाउद्दीन हुसैन साह
Q.7 बंगाल का श्रेष्ठ मुस्लिम शासक कौन था
Ans. अलाउद्दीन हुसैन साह
Q.8 जफर खान मालवा के किस शासक को पराजित किया
Ans. कुसंग शाह
Q.9 विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक कौन थे
Ans हरिहर एवं बुक्का
Q.10 1347 ईस्वी में बहमनी राज्य की स्थापना किसने की
Ans. हसन गंगू
Q.11 बहमनी राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई
Ans. मोहम्मद बिन तुगलक
Q.12 विजयनगर साम्राज्य में सैन्य विभाग को क्या कहते थे
Ans. सदाचार
Q.13 विजयनगर साम्राज्य में चारगाह को क्या कहते थे
Ans. तड़वाली
Q.14 गुरु नानक देव का गुरु कल क्या था
Ans. 1469 से 1539 ई
Q.15 सिख धर्म के संस्थापक कौन थे
Ans. गुरु नानक देव
Q.16 भास्कराचार्य किस्मत के प्रवर्तक थे
Ans. भेदाभेदवाद
Q.17 तुलसीदास किस शासक के समकालीन थे
Ans. अकबर
Q.18 सूरसागर की रचना किस भाषा में की गई
Ans. बृज भाषा
Q.19 रामानंद ने किस सिद्धांत पर जोड़ दिया
Ans. एकेश्वरवाद
Q.20 मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन था
Ans. शिवाजी
Q.21 शिवाजी का जन्म 1627 में कहां हुआ था
Ans. शिवनेरी दुर्ग में
Q.22 शिवाजी के माता पिता कौन थे
Ans. जीजाबाई और शाहजी भोंसले
Q.23 शिवाजी के गुरु कौन थे
Ans. रामदास
Q.24 शिवाजी ने अपनी राजधानी किसे बनाया
Ans. रायगढ़
Q.25 जहांगीर का सर्वाधिक प्रिय चित्रकार कौन था
Ans. अब्दुल हसन
Q.26 खुसरो को समर्थन देने के आरोप में 1610 में जहांगीर ने किस सुख गुरु को मृत्युदंड दे दिया
Ans. गुरु अर्जन देव
Q.27 इस्लाम ने कबूल करने के कारण औरंगजेब ने यातना देकर किस सिख गुरु की हत्या करवा दी
Ans. गुरु तेग बहादुर
Q.28 सिखों के 10वीं और अंतिम गुरु कौन थे
Ans. गुरु गोविंद सिंह
Q.29 बंदा बहादुर के बचपन का नाम क्या था
Ans. लक्ष्मण दास
Q.30 किसने सिख गुरु नानक व गुरु गोविंद सिंह के नाम के सिक्के चलवाए
Ans. बंदा बहादुर
Q.31 रणजीत सिंह ने लाहौर पर अधिकार कब किया
Ans. 1799
Q.32 पृथ्वी की सतह के कठोर भाग को क्या कहते हैं
Ans. चट्टान
Q.33 किन चट्टान को प्राथमिक या मौलिक सेल कहा जाता है
Ans. आग्नेय चट्टानें
Gk questions and answers
Gk questions with answers
Gk question in hindi 2025
Gk in hindi
Hindi gk
Rrb group d gk
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.