SSC GD GK QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI 2025

 SSC GD GK QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI 2025

SSC GD GK 2025(एस एस सी जीडी जीके 2025)
Ssc gd gk questions and answers 2025
Gk question and answer for ssc gd 2025
Gk questions and answers for ssc gd 2025
SSC GD GK QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI 2025




Q.1 पुलिकट झील किस राज्य में स्थित है

Ans तमिलनाडु आंध्र प्रदेश

Q.2 पारादीप बंदरगाह किस राज्य में स्थित है

Ans. उड़ीसा

Q.3 तूतीकोरिन बंदरगाह बंदरगाह किस राज्य में स्थित हैं।

Ans. तमिलनाडु

Q.4 तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदी निकलती है

Ans. सिंधु एवं ब्रह्मपुत्र

Q.5 पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन सी है

Ans. सिंधु नदी

Q.6 भारत में सिंधु नदी कितने किलोमीटर बहती है

Ans. 1114 किलोमीटर

Q.7 कौन सी नदी भारत के केवल जम्मू कश्मीर से होकर बहती है

Ans. सिंधु नदी

Q.8 कौन सा पुल भारत को मुख्य भूमि को रामेश्वर दीप से अलग करता है

Ans. आदम का पुल

Q.9 लक्ष्यद्वीप की राजधानी क्या है

Ans. कवारत्ती

Q.10 लक्षद्वीप कहां स्थित है

Ans. अरब सागर

Q.11 बैरन ज्वालामुखी दीप कहां स्थित है

Ans. अंडमान द्वीप

Q.12 अंडमान निकोबार दीप समूह में कितने दीप हैं

Ans 572 द्वीप

Q.13 पंजाब राज्य के कौन से दो नगर सतलुज नदी के किनारे बसे हैं

Ans. लुधियाना फिरोजपुर

Q.14 भारत में किस नदी को सबसे पवित्र माना जाता है

Ans. गंगा नदी

Q.15 किस नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया गया है

Ans. गंगा नदी

Q.16 भागीरथी का नाम गंगा किस स्थान पर पड़ता है

Ans. देवप्रयाग

Q.17 देवप्रयाग में भागीरथी के साथ कौन सी नदी मिलती है

Ans. अलकनंदा

Q.18 फरक्का बांध किस नदी पर बना हुआ है

Ans. हुगली नदी पश्चिम बंगाल

Q.19 बांग्लादेश में गंगा को किस नाम से जाना जाता है

Ans. पदमा

Q.20 सोन नदी का उद्गम स्थल कौन सी पहाड़ियां है

Ans. अमरकंटक की पहाड़ियां

Q.21 सफेद सोना किसे कहा जाता है

Ans. प्लैटिनम

Q.22 भारी जल कितने डिग्री सेल्सियस पर जमता है

Ans. 3.8'C डिग्री सेल्सियस

Q.23 पारे को किस अन्य नाम से जाना जाता है

Ans. क्विक सिल्वर

Q.24 प्याज लहसुन में किसकी गंध आती है

Ans. पोटैशियम

Q.25 नीला तोता किसे कहा जाता है

Ans. कॉपर सल्फेट

Q.26 हरा कशिश किसे कहा जाता है

Ans. फेरस सल्फेट

Q.27 मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है

Ans. कैल्शियम फास्फेट

Q.28 भारी जल की खोज किसने की थी

Ans. यूरे 1932

Q29. पृथ्वी पटल में सल्फर की प्रतिशतता कितनी है

Ans. 0.05%

Q.30 नाइट्रेट एस्टर का प्रयोग कहां किया जाता है

Ans. विस्फोटक बनाने में

Q.31 द्विनाम पद्धति के जन्मदाता कौन है

Ans. कैरोलस लिनियस

Q.32 कोशिका का शक्ति केंद्र किसे कहा जाता है

Ans. माइटोकांड्रिया

Q.33 टमाटर का लाल रंग किस कारण होता है

Ans. लाइकोपेन

Q.34 केंद्रक की खोज किसने की थी

Ans. रॉबर्ट ब्राउन

Q.35 वनस्पति जगत का सबसे बड़ा समूह है

Ans. थैलोफाइटा

Q.36 गुणसूत्र का नामकरण किसने किया था

Ans. W. वालटेयर

Q.37 सतलुज परियोजना किस नदी पर स्थित है

Ans. चिनाब नदी

Q.38 गिरना परियोजना किस नदी पर स्थित है

Ans. गिरना नदी महाराष्ट्र

Q.39 तुलबुल परियोजना किस नदी पर स्थित है

Ans. झेलम नदी

Q.40 दुलहस्ती परियोजना किस नदी पर स्थित है

Ans. चिनाब नदी

Q.41 तिलैया परियोजना किस नदी पर स्थित है

Ans. बराकर नदी

Gk question

Gk question in hindi

Gk question and answer 2025

Ssc gd gk question and answer 2025

Gk questions and answers 2025


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ