SSC GD GK QUESTION AND ANSWER 2024-2025

SSC GD GK QUESTION AND ANSWER 2024-2025

Ssc gd gk 2024,ssc gd gk question 2024,gk question and answer for ssc gd 2024,जरनल नोलिज

Ssc gd gk question 2024
Ssc gd gk question and answer 2024-2025



Q.1 मांडु महोत्सव कहां मनाया जाता है

Ans. मध्य प्रदेश

Q.2 मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है

Ans. राष्ट्रपति

Q.3 टेलीविजन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था

Ans. जे एल बेयार्ड

Q.4 गेलना किसका अयस्क है

Ans. सीसा

Q.5 शहीद दिवस कब मनाया जाता है

Ans 30 जनवरी

Q.6 चेचक होने का कारण क्या है

Ans. वेरी ओला वायरस

Q.7 सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है

Ans. बृहस्पति

Q.8 चित्तौड़ में विजय स्तंभ का निर्माण कब किया था 

Ans. राणा कुंभा

Q.9 गाय के दूध का थोड़ा पीला होता है किस कारण होता है

Ans कैरोटीन

Q.10 कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु किस कारण हुई थी

Ans. चोगान खेलते समय

Q.11 आगरा शहर की स्थापना किसने की थी

Ans सिकंदर लोदी

Q.12 दिल्ली सल्तनत की स्थापना कब हुई थी

Ans. 1206 कुतुबुद्दीन ऐबक

Q.13 चोसा का युद्ध किस किसके बीच हुआ था

Ans. हुमायूं और शेरशाह सूरी

Q.14 शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था

Ans. 6 जून 1674

Q.15 बंगाल विभाजन को कब निरस्त किया गया था

Ans. 1911

Q.16 महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता से कब त्यागपत्र दिया था

Ans. 1934 में

Q.17 देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है

Ans. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न

Q.18 हैजा रोग किस कारण होता है

Ans. जीवाणु

Q.19 बक्सर का युद्ध कब हुआ था

Ans. 1764 में

Q.20 सरहिंद नहर किस नदी से निकल गई है

Ans. सतलज नदी

Q.21 तुंगभद्र किसकी सहायक नदी है

Ans. कृष्णा नदी की

Q.22 लक्षद्वीप कहां पर अवस्थित है

Ans. अरब सागर

Q.23 आईसीएस परीक्षा में शामिल होने की उम्र सीमा को 21 वर्ष से घटकर 19 वर्ष कर देने वाला ब्रिटिश वायसराय कौन था

Ans. लॉर्ड लिटन

Q.24 दीनबंधु के नाम से किसे जाना जाता है

Ans. सी एफ एण्डूज

Q.25 अंग्रेजों के विरुद्ध संथालों का विद्रोह कब हुआ था

Ans. 1855

Q.26 संपत्ति का अधिकार कैसा अधिकार.है

Ans. विधि का अधिकार

Q.27 देश में आर्थिक आपात किस अनुच्छेद के तहत लागू किया जाता है

Ans. अनुच्छेद 360

Q.28 उष्णकटिबंधीय घास स्थल को क्या कहा जाता है

Ans. सवाना

Q.29 अरावली की सर्वोच्च चोटी का नाम क्या है

Ans. गुरु शिखर

Q.30 मालगुडी डेज पुस्तक के लेखक कौन है

Ans. आरके नारायण

Q.31 होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के संस्थापक कौन है

Ans. सैमुअल हैनीमैन

Q.32 शुष्क सेल का एनोड किस बना होता है

Ans. जस्ता

Q.33 आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था

Ans. मोसले

Q.34 एक उबला हुआ अंडा कितनी कैलोरी ऊर्जा प्रदान करता है

Ans. 77 कैलोरी

Q.35 भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद में वर्णित किया गया कि भारत राज्यों का एक संघ होगा

Ans. अनुच्छेद एक

Q.36 भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में कौन कार्य करता है

Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

Q.37 भारत की पहली बोलती फिल्म कौन सी थी

Ans. आलम आरा

Q.38 सल्तनत काल में सर्वोच्च न्यायाधीश कौन होता था

Ans. सुल्तान

Q.39 गदर पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी

Ans. लाला हरदयाल

Q.40 महाराष्ट्र का सुकरात किसे कहा जाता है

Ans. महादेव गोविंद रानाडे

#ssc gd gk question and answer 2024

Ssc gd gk question and answer 2025

Ssc gd gk questions and answers 2024

Ssc gd gk questions and answers 2025

Ssc gd gk 2024

Ssc gd gk question 2024

Ssc gd gk questions 2024

Ssc gd gk question 2025

Ssc gd gk questions 2025

Ssc gd gk gs

Ssc gd 2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ