Ssc Gd Gk Questions and answers 2025

Ssc Gd Gk Questions and answers 2025

Gk question and answer 2025

Important gk question and answer 2025

Gk question and answer 2025

समान्य ज्ञान 2025


Gk question and answer 2025
Most important gk question 2025




 Q.1 राणा सांगा ने किस युद्ध में इब्राहिम लोदी को परास्त किया था

Ans. खतौली का युद्ध 1517

Q.2 हल्दीघाटी के युद्ध में किसकी विजय हुई थी

Ans. अकबर

Q.3 जौनपुर शहर की स्थापना किस तुगलक शासक ने की थी

Ans. फिरोजशाह तुगलक

Q.4 1470 में किस  सुल्तान ने जमा मस्जिद का निर्माण कराया

Ans. हुसैन साह

Q.5 विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की

Ans. हरिहर बुक्का

Q.6 विजयनगर साम्राज्य का कौन सा स्थल यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल की सूची में शामिल है

Ans. हंपी कर्नाटक

Q.7 विजयनगर साम्राज्य की राजधानी क्या थी

Ans. हंपी

Q.8 कुतुब शाही साम्राज्य में हीरो के लिए कौन सा स्थल प्रसिद्ध था

Ans. गोलकुंडा कर्नाटक

Q.9 तुल्लू वंश की स्थापना किसने की थी

Ans. वीर नरसिंह ने

Q.10 तुंग भद्रा नदी पर बांध किस शासक ने बनवाया था

Ans. देवराय प्रथम

Q.11 बीवी का मकबरा कहां स्थित है

Ans. औरंगाबाद

Q.12 अहिल्याबाई की मृत्यु कब हुई थी

Ans. 1795

Q.13 संविधान के कौन से अनुच्छेद में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है

Ans. अनुच्छेद 280

Q.14 देश में पहली बार आपातकाल की घोषणा किस आधार पर हुई थी

Ans. भारत चीन युद्ध

Q.15 अब तक भारत में कितनी बार वित्तीय आपात की घोषणा हुई है

Ans. कभी नहीं

Q.16 1951 में गठित पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे

Ans. के सी नियोगी

Q.17 निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद में निहित है

Ans. अनुच्छेद 324

Q.18 पदार्थ की अणु गति के कारण उसमें ऊर्जा का कौन सा रूप पाया जाता है

Ans. ऊष्मा

Q.19 पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन की ताप पर होता है

Ans. एक निश्चित ताप पर

Q.20 ऊष्मा संचरण की तीन विधियाँ कौन सी है

Ans. चालन संवहन व विकिरण

Q.21 बिना किसी माध्यम के होने वाले ऊष्मा संचरण को क्या कहते हैं

Ans. विकिरण

Q.22 कौन सी धातु ऊष्मा की सर्वोत्तम चालक है

Ans. चांदी

Q.23 ऊष्मा चालकता गुणांक किसके लिए अधिक होता है

Ans. सुचालक

Q.24 समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब कैसा होता है

Ans. आभासी और सीधा

Q.25 समतल दर्पण की फोकस दूरी कितनी होती है

Ans. अनंत

Q.26 समतल दर्पण की शक्ति कितनी होती है

Ans. 0

Q.27 समतल दर्पण का आवर्धन कितना होता है

Ans. एक

Q.28 यदि वस्तु आभासी है तो प्रतिबिंब कैसा होता है

Ans. वास्तविक

Q.29 किस प्रकार का प्रतिबिंब उल्टा होता है

Ans. वास्तविक प्रतिबिंब

Q.30 किस प्रकार का प्रतिबिंब सीधा होता है

Ans. आभासी प्रतिबिंब

Q.31 सबसे बड़ी अंतः स्रावी ग्रंथि कौन सी है

Ans. थायराइड ग्रंथि

Q.32 1905 में किसने हार्मोन शब्द दिया

Ans. स्टर्लिंग

Q.33 वृद्धि हार्मोन किस अंतः स्रावी ग्रंथि से निकलता है

Ans. पिट्यूटरी ग्रंथि

Q.34 पीनियल ग्रंथि में कौन सा हार्मोन निकलता है

Ans. मेलाटोनिन

Q.35 थायरोक्सिन हार्मोन की अंतः स्रावी ग्रंथि से निकलता है

Ans. थायराइड

Q.36 गुर्दों पर कौन सी अंतः स्रावी ग्रंथि स्थित होती है

Ans. अधिवृक्क  ग्रंथि

Q.37 शरीर की एकमात्र ग्रंथि कौन सी है जिसमें नलिकाएं भी है और उसके खास हिस्सा नलिका वहीन है जिसे हार्मोन निकलता है

Ans. अग्नाशय

Q.38 एस्ट्रोजन हार्मोन की संत स्त्रावी ग्रंथि से निकलता है

Ans. अडाशय

Q.39 पौधों की वृद्धि को नियंत्रित करने वाला हारमोंस कौन सा है

Ans. ऑक्सिन

Q.40 पादप हार्मोन की ऊतक द्वारा पौधे के अन्य भाग में पहुंचते हैं

Ans. फ्लोएम

Gk question 2025

Important gk question 2025

Gk question and answer 2025

Ssc gd gk question and answer 2025

Ssc gd gk question and answer 2025

Ssc gd gk question and answer 2025


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ