Up Police Gk Question In Hindi 2024

Up Police Gk Question In Hindi 2024 : Gk Question For Up Police 

नमस्कार दोस्तों दोस्तों इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जनरल नॉलेज बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं इसी तरीके के प्रश्न आपके उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले यूपी पुलिस जीके क्वेश्चंस इन हिंदी 2024



Up police gk question 2024
Up police re exam gk 2024






Q.1 बरनौली पर में का संबंध किस संरक्षण से है

Ans. ऊर्जा के संरक्षण

Q.2 रडार पद्धति किस पर कार्य करती है

Ans. विद्युत चुंबकीय तरंग पर

Q.3 ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र क्या है

Ans.C6H12O6

Q.4 जूल प्रति सेकंड किसका मात्रक है

Ans. शक्ति

Q.5 यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कौन बदलता है

Ans. डायनेमो

Q.6 धातु के टांके लगाने में समानता किस धातु का प्रयोग होता है

Ans. सीसा और टिन

Q.7 नाभिकीय क्रिया में यूरेनियम का उपयोग किस रूप में होता है

Ans. ईंधन

Q.8 पीतल किन धातु का मिश्रण है

Ans.  तांबा और जस्ता

Q.9 सोडा वाटर बनाने में किस गैस का प्रयोग होता है

Ans. CO2 कार्बन डाइऑक्साइड

Q.10 विश्व की प्रथम महिला अंतरिक्ष पर्यटक कौन थी

Ans.अनुसोह अंसारी

Q.11 भारतीय रेल डीजल के इंजन का निर्माण किस शहर में होता है

Ans. वाराणसी

Q.12 भूमध्य सागर एवं लाल सागर को जोड़ती है

Ans. स्वेज नहर

Q.13 विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय है

Ans. जेनेवा

Q.14 डिप्थीरिया बीमारी प्रभावित करती है

Ans. गले को

Q.15 देवदास उपन्यास के रचनाकार हैं

Ans. शरद चंद्र चटर्जी

Q.16 डेविस कप का संबंध है

Ans. लॉन टेनिस

Q.17 मछलियां सांस लेती है

Ans.गलफड़ों

Q.18 फोटोग्राफी में पिक्चर के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है

Ans. सोडियम थिओसल्फेट

Q.19 मैसूर का महान शासक कौन था

Ans. टीपू सुल्तान

Q.20 परदीप और कांडला बंदरगाह कम से किन तत्वों पर स्थित है

Ans. पूर्वी तट और पश्चिमी तट

Q.21 पांडिचेरी का नाम पुडुचेरी कब पड़ा

Ans. 1 अक्टूबर 2006

Q.22 रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी से होता है

Ans. विटामिन डी

Q.23 डोगरी भाषा किस राज्य के लोगों द्वारा बोली जाती है

Ans. जम्मू कश्मीर

Q.24 अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस का मुख्यालय कहां पर स्थित है

Ans. जेनेवा

Q.25 कितने पाकिस्तान पुस्तक के लेखक कौन है

Ans. कमलेश्वर

Q.26 गोलकुंडा किला किस राज्य में स्थित है।

Ans. तेलंगाना

Q.27 शब्द बटरफ्लाई स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है

Ans. तैराकी

Q.28 सतलज नदी से जल ग्रहण कौन सी नहर करती है

Ans. राजस्थान नहर

Q.29 मेट्टूर बांध किस नदी पर अवस्थित है

Ans. कावेरी नदी

Q.30 जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया था

Ans. लाल बहादुर शास्त्री

Q.31 क्रिकेट के किस खिलाड़ी को रावलपिंडी एक्सप्रेस कहा जाता है

Ans. शोएब अख्तर

Q.32 प्लासी का युद्ध किस किसके बीच और कब हुआ था

Ans. 23 जून 1757 अंग्रेजों और सिराजुद्दौला

Q.33 कुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है

Ans. 240 फीट

Q.34 वाटर लू किस शहर में स्थित है

Ans. बेल्जियम

Q.35 मेलाकोनाइट किस धातु की खनिज है

Ans. तांबा

Q.36 सीसा संचालक बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है

Ans. सल्फ्यूरिक अम्ल

Q.37 मैक संख्या का संबंध किस है

Ans. वायुयान वेग से

Q.38 पंचायत राज की त्रिस्तरीय के समिति का संगठन किसके द्वारा किया गया था

Ans. बलवंत राय मेहता समिति

Q.39 13 शताब्दी दिल्ली सल्तनत में सेवा का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता था

Ans. मुमालिक

Q.40 रॉलेट एक्ट अधिनियम कब पारित किया गया था

Ans.1919

Q.41 मनुष्य के शरीर में कितना लीटर रुधिर होता है

Ans.5-6 लीटर

Q.42 जुलू जनजाति कहां पाई जाती है

Ans. दक्षिण अफ्रीका

Q.43 श्रीनगर शहर को किस सम्राट ने बसाया था

Ans. सम्राट अशोक

Q.44 दूध का घनत्व किस मापा जाता है

Ans. लैक्टोमीटर

Q.45 तंबाकू में कौन सा नामक रसायन पाया जाता है

Ans. निकोटीन

Q.46 भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का पद किसे दिया गया था

Ans. लॉर्ड विलियम बैंटिक

Q.47 विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी स्तनधारी है

Ans. ब्लू व्हेल

Q.48 सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह है

Ans. बुध ग्रह

Q.49 दूरी की इकाई है

Ans. प्रकाश वर्ष

Q.50 पौधों में जल का ऊपर की ओर गति करना क्या कहलाता है

Ans. रसा सोहन

Up police gk question in hindi 

Up police gk question 2024

Gk question for up police 

Gk in hindi 

Hindi gk 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ