Up Police Gk Questions And Answers In Hindi

 UP POLICE GK QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 up police gk questions in hindi 2024 के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज के क्वेश्चन मिलने वाले हैं दोस्तों आपका यूपी पुलिस एग्जाम नजदीक में है की पोस्ट आपकी बहुत हेल्प करेगी


Up police gk question and answers
Up police exam 2024




Q.1 कुमारगुप्त प्रथम का उत्तराधिकारी कौन हुआ

Ans. स्कंद गुप्त

Q.2 गुप्त काल में बुनकरों का स्थल कौन सा था

Ans. नासिक

Q.3 गुप्त सम्राट स्वयं को क्या कहते थे

Ans. परम भागवत

Q.4 हर्षवर्धन का दरबारी कवि कौन था

Ans. बाणभट्ट

Q.5 पुष्यभूति वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था

Za. हर्षवर्धन

Q.6 अर्बन ने भारत पर पहला सफल आक्रमण किसके नेतृत्व में किया

Ans. मोहम्मद बिन कासिम

Q.7 वासवादाता किसकी रचना है

Ans.सुबन्धु

Q.8 मोहम्मद गौरी के किस गुलाम ने दिल्ली में गुलाम वंश की स्थापना किसने की

Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक

Q.9 अमीर खुसरो ने किस बोली के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई

Ans. खड़ी बोली

Q.10 ऐसा कौन सा सुल्तान था जो टोपी सिलचर अपना निर्वाह करता था

Ans. नसरुद्दीन महमूद

Q.11 नसरुद्दीन महमूद ने बलबन को कौन सी उपाधि दी थी

Ans. उलूग खां

Q.12 दिल्ली में स्थित इमारत कुतुब मीनार की नींव किसने डाली

Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक

Q.13 लोदी वंश का संस्थापक कौन था

Ans. बहलोल लोदी

Q.14 भारत की सबसे लंबी सड़क कौन सी है

Ans. राष्ट्रीय राजमार्ग 44

Q.15 भारत में सबसे ऊंची बांध कौन सा है

Ans टिहरी बांध

Q.16 विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है

Ans. भारत

Q.17 कार्य संचालन समिति का अध्यक्ष कौन थे

Ans. डॉ के एम मुंशी

Q.18 राज्य शब्द की विस्तृत परिभाषा किस अनुच्छेद में है

Ans. अनुच्छेद 12

Q.19 किस अनुच्छेद में धन विधायक की परिभाषा है

Ans. अनुच्छेद 110

Q.20 संसद के सदस्यों के वेतन और भत्ते किस अनुच्छेद में है

Ans. अनुच्छेद 106

Q.21 संसद की सदस्यता के लिए अर्हता किस अनुच्छेद में Back

Ans. अनुच्छेद 84

Q.22 वित्त आयोग की सिफारिश से किस अनुच्छेद में है

Ans. अनुच्छेद 281

Q.23 संविधान के किस भाग में नागरिकता का विवरण है

Ans. भाग 2

Q.24 किस मुख्य देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है

Ans. अमेरिका

Q.25 स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में निहित है

Ans. अनुच्छेद 19से22

Q.26 राज्य के नीति निर्देशक तत्व को किन अनुच्छेद में रखा गया है

Ans. अनुच्छेद 36से51

Q.27 राष्ट्रपति की पदावली किस अनुच्छेद में निहित है

Ans. अनुच्छेद 56

Q.28 मूल कर्तव्य किस देश से लिए गए हैं

Ans. रूस

Q.29 प्रथम दलित राष्ट्रपति कौन थे

Ans. के आर नारायण

Q.30 प्रतिभा देवी पाटिल ने किसे हराकर चुनाव जीता

Ans. भैरव सिंह शेखावत

Q.31 भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है

Ans. राष्ट्रपति

Q.32 पद से हटाए जाने की लिखित सूचना उपराष्ट्रपति को कितने दिन पूर्व देनी होती है

Ans.14

Q.33 भारतीय संविधान की  संप्रभुता किस में निहित है

Ans. प्रधानमंत्री

Q.34 लोकसभा में किसी विधायक को धन विधायक के रूप में कौन प्रमाणित करता है

Ans. लोकसभा अध्यक्ष

Q.35 दूसरी लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे

Ans. अनंत श्याम अयंगर


Gk question and answer 

Gk question and answer 2024

Gk question and answer in hindi 

Gk question and answer in hindi 2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ