Up police gk question in hindi 2024
नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत ही जल्द होने वाला है तो इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 gk question in hindi 2024 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं जनरल नॉलेज से संबंधित है इसी तरीके के महत्वपूर्ण प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं तो प्रश्नों को आप और तक पढ़े अच्छा लगे तो पोस्ट को शेयर जरूर करें
![]() |
Gk question and answer for up police |
Q.1 अंग्रेजों के समय भारत की ग्रीनस्कालीन राजधानी होती थी
Ans. शिमला
Q.2 सेब उत्पादन में प्रथम राज्य है
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.3 भारत का सबसे ऊंचा बांध किस नदी पर और किस राज्य में है
Ans. टिहरी बांध भागीरथी नदी उत्तराखंड
Q.4 भारत का सबसे लंबा बांध है
Ans. हीराकुंड बांध महानदी उड़ीसा
Q.5 हल्दीघाटी युद्ध भूमि किस राज्य में है
Ans. राजस्थान
Q.6 वह राज्य कौन सा है जिसके हर गांव में बिजली पहुंचाई गई है
Ans. हरियाणा
Q.7 पानीपत किस राज्य में है
Ans. हरियाणा
Q.8 बुनकरों का शहर किसे कहा जाता है
Ans. पानीपत को
Q.9 भारत में उन वस्त्र की सबसे पहले मिल किस राज्य में खोली गई थी
Ans. कानपुर
Q.10 फूलों की घाटी चमोली किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तराखंड
Q.11 भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण है
Ans. नागार्जुन सागर श्रीशैलम आंध्र प्रदेश तेलंगाना
Q.12 हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है
Ans. स्वर्णरेखा नदी रांची
Q.13 बिहार बंगाल से कब अलग हुआ था
Ans. 1912
Q.14 उड़ीसा बिहार से कब अलग हुआ
Ans. 1936
Q.15 पहले सूती वस्त्र मिल को कब स्थापित किया गया था
Ans. 1818 कोलकाता
Q.16 भारत का पहला उर्वरक कारखाना कब और कहां स्थापित किया गया था
Ans. 1906 रानीपेट तमिल नाडु
Q.17 कागज का पहला सफल कारखाना कब स्थापित किया गया था
Ans. 1879 लखनऊ
Q.18 भारत में दियासलाई का प्रथम कारखाना कब और कहां स्थापित किया गया था
Ans. 1921 अहमदाबाद
Q.19 झूठ तथा पटसन उत्पादक में अग्रणी राज्य है
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.20 भारतीय वन्यजीव संस्थान किस राज्य में है
Ans. देहरादून उत्तराखंड
Q.21 समीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृति के इतिहास केंद्र किस राज्य में है
Ans. कोयंबटूर तमिल नाडु
Q.22 सलीम अली पक्षी अभ्यारण किस राज्य में
Ans. गोवा
Q.23 कपास नमक मूंगफली उत्पादन में कौन सा राज्य अग्रणी है
Ans. गुजरात
Q.24 भारत में पहला जल विद्युत संयंत्र की स्थापना कब और कहां स्थापित की गई थी
Ans. 1897 दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल
Q.25 शिवसमुद्रम जल विद्युत केंद्र कब और कहां स्थापित किया गया था
Ans. 1902 कर्नाटक में कावेरी नदी
Q.26 सलेम स्टील प्लांट किस राज्य में स्थित है
Ans. तमिलनाडु
Q.27 भारत ने प्रथम परमाणु विस्फोट कब किया था
Ans. 18 मई 1974
Q.28 भारत ने दूसरा परमाणु विस्फोट कब किया था
Ans. 11 मई 1998 पोखरण राजस्थान
Q.29 सोयाबीन उत्पादन में अग्रणी राज्य है
Ans. मध्य प्रदेश
Q.30 सांची के स्तूप किस राज्य में स्थित
Ans. मध्य प्रदेश
Q.31 भारतीय लोहा अनुसंधान संस्थान किस राज्य में है
Ans. रांची झारखंड
Q.32 नंदनकानन उद्यान किस राज्य में स्थित
Ans. भुवनेश्वर उड़ीसा
Q.33 सबसे बड़ा गुफा मंदिर एलोरा किस राज्य में है
Ans. महाराष्ट्र
Q.34 मलयालम किस राज्य की राजभाषा है
Ans. केरल
Q.35 भारत का सिलिकॉन वैली एवं इलेक्ट्रॉनिक शहर किसके रूप में किसे जाना जाता है
Ans. बेंगलुरु
Q.36 काफी उत्पादन में अग्रणी राज्य है
Ans. कर्नाटक
Q.37 कोयला उत्पादन में अग्रणी राज्य है
Ans. झारखंड
Q.38 पुष्कर झील किस राज्य में स्थित
Ans. अजमेर राजस्थान
Q.39 काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस लिए प्रसिद्ध है
Ans. एक सींग वाले गेंडा
Q.40 सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य में स्थित है
Ans. गुजरात
Q.41 मीनाक्षी मंदिर किस राज्य में स्थित है
Ans. मदुरई तमिल नाडु
Q.42 गोंडवाना कोयला क्षेत्र किस राज्य में पड़ता है
Ans. मध्य प्रदेश
Q. नदियों पर स्थित कुछ प्रमुख शहर
अयोध्या सरयू नदी
लखनऊ गोमती नदी
सूरत ताप्ती नदी
श्रीनगर झेलम नदी
उज्जैन शिप्रा नदी
गोरखपुर राप्ती नदी
Q.43 विजय स्तंभ किस राज्य में स्थित है
Ans. चित्तौड़गढ़ राजस्थान
Q.44 खेतड़ी राजस्थान किस लिए प्रसिद्ध है
Ans. तांबे के लिए
Q.45 नेपानगर किस लिए प्रसिद्ध है
Ans. अखबरी कागज
Q.46 मुंबई हाई किस लिए प्रसिद्ध है
Ans. पेट्रोलियम उत्पादन
Q.47 भारत का मैनचेस्टर तथा भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है
Ans. अहमदाबाद
Q.48 राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र कहां पर है
Ans. इंदौर
Q.49 मैकाले का पठार किस राज्य में स्थित है
Ans. छत्तीसगढ़
Q.50 नागालैंड की राजभाषा है
Ans. अंग्रेजी
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.