UP POLICE RE EXAM GK 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024
![]() |
up police gk question 2024 |
Q.1 हिमालय और प्रदीप के मध्य किन नदियों के तंत्र का विशाल जालोढ मैदान है
Ans. गंगा ब्रह्मपुत्र और सिंधु
Q.2 कौन सा मैदान भारतीय इतिहास का प्रमुख क्षेत्र रहा है
Ans. उत्तरी विशाल मैदान
Q.3 उत्तर के विशाल मैदान की चौड़ाई कितनी है
Ans.150 से 300 किलोमीटर
Q.4 गंगा का मैदान कितने क्षेत्र में फैला है
Ans. 3.57 लाख वर्ग किलोमीटर
Q.5 तीस्ता में तोरसा किस मैदान की प्रमुख नदियों में शामिल है
Ans. निम्न गंगा का मैदान
Q.6 यमुना गंगा राम गंगा शारदा गोमती वह घाघरा किस मैदान की प्रमुख नदियां है
Ans. ऊपरी गंगा का मैदान
Q.7 किस प्रदेश में पुरानी कॉप मिट्टियां पाई जाती है
Ans. बांगर प्रदेश
Q.8 भारत के प्रायद्वीपीय पठार का क्षेत्रफल कितना है
Ans. 16 लाख वर्ग किलोमीटर
Q.9 दक्कन का पठार कितने क्षेत्र में फैला है
Ans. 7 लाख वर्ग किलोमीटर
Q.10 मालवा के पठार में कौन सी नदी निकलती है
Ans. चंबल और बेतवा
Q.11 मैकाले का पठार किस राज्य में है
Ans. छत्तीसगढ़
Q.12 बुर्जिल दर्रा किस राज्य में स्थित है
Ans. जम्मू कश्मीर
A.13 नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है
Ans. सिक्किम
Q.14 सुलेमान में स्थिर श्रेणी के बीच कौन सा दर्रा है
Ans. बोलन दर्रा
Q.15 पूर्वोत्तर भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है
Ans. लोकटक झील
Q.16 किस झील को तैरती हुई झील कहा जाता है
Ans. लोकटक झील
Q.17 बेम्बनाद किस राज्य में स्थित है
Ans. केरल
Q.18 किस अनुच्छेद में वित्त आयोग का उल्लेख है
Ans. अनुच्छेद 280
Q.19 वित्त आयोग की सिफारिश किस अनुच्छेद में है
Ans. अनुच्छेद 281
Q.20 माल के किराया विक्रय पर करके अधिरोहण के बारे में उल्लेख किस अनुच्छेद में है
Ans. अनुच्छेद 286
Q.21 भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है
Ans. राष्ट्रपति
Q.22 प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्री परिषद के अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है
Ans. राष्ट्रपति
Q.23 राष्ट्रपति की सूची के विषय पर अध्यादेश नहीं दे सकता
Ans. राज्य सूची
Q.24 राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के तहत अध्यादेश जारी करता है
Ans. अनुच्छेद 123
Q.25 संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा
Ans. अनुच्छेद 63
Q.26 भारत के उपराष्ट्रपति का पद किस देश के उपराष्ट्रपति की तर्ज पर बनाया गया है
Ans. अमेरिका
Q.27इंडिया फिलासफी किसकी रचना है
Ans. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Q.28 दिल्ली विश्वविद्यालय का विजिटर कौन होता है
Ans. राष्ट्रपति
Q.30 भारत का राष्ट्रपति जब कभी त्यागपत्र देता है तो वह किसको अपना त्यागपत्र देता है
Ans. उपराष्ट्रपति
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.