RPF CONSTABLE GK QUESTIONS ANS ANSWERS

RPF CONSTABLE GK QUESTIONS AND ANSWERS 

Rpf police gk


दोस्तों इस पोस्ट में आपको रेलवे पुलिस के लिए जनरल को नॉलेज के क्वेश्चन मिलने वाले हैं 

RPF GK QUESTION

RPF POLICE GK QUESTION

GK QUESTION FOR RPF


Q.1 वस्तु का वह गुण क्या कहलाता है जिसके कारण वह अपनी गति की अवस्था में परिवर्तन का विरोध करती है

Ans जड़त्व

Q.2 किसने मुक्त रूप से गिरते पी को अध्ययन करके जड़त्व का नियम दिया था

Ans.गैलिलियो

Q.3 कौन सा गुण सभी कणो और पिंडों का अभिन्न गुण है

Ans. जड़त्व

Q.4 निशुल्क शिक्षा का अधिकार कुछ सीमाओं के अंतर्गत किन सिद्धांतों में प्रतिष्ठित है

Ans. नीति निर्देशक

Q.5 राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को किन अनुच्छेद में रखा गया है

Ans. अनुच्छेद 36-51

Q.6 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य क्या है

Ans. कल्याणकारी राज्यों की स्थापना

Q.7 भारतीय संविधान के निर्माता द्वारा राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का विचार किस संविधान से लिया गया है

Ans. आयरलैंड के संविधान से

Q.8 संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश कौन देता है

Ans. नीति निर्देशक तत्व

Q.9 संविधान में मौलिक कर्तव्य किसके लिए दिए गए हैं

Ans. भारत के सभी नागरिकों के लिए

Q.10 संविधान के सभी मूल कर्तव्यों का वर्णन किस अनुच्छेद में है

Ans. अनुच्छेद 51 क

Q.11 मूल कर्तव्य किस देश से लिए गए हैं

Ans. रूस

Q.12 किन तत्वों के अनुभार कम होते हैं

Ans. गैसों के

Q.13 कौन सी गैस आदर्श गैस का उदाहरण है

Ans. नाइट्रोजन व हाइड्रोजन

Q.14 कौन सी गैस एक उदासीन ऑक्साइड है और बहुत विषैली होती है

Ans. कार्बन मोनोऑक्साइड

Q.15 ब्रह्मांड में पाए जाने वाली सबसे ज्यादा गैस कौन सी

And. हाइड्रोजन

Q.16 भोजन का कौन सा अवयव अत्यंत जटिल और नाइट्रोजन युक्त पदार्थ है

Ans. प्रोटीन

Q.17 भोजन का कौन सा अभियान बचाने में सबसे ज्यादा मुश्किल करता है

Ans. वसा

Q.18 मच्छर में कितने गुणसूत्र होते हैं

Ans.6

Q.19 घरेलू मक्खी में कितने गुणसूत्र होते हैं

Ans. 12

Q.20 वसा में घुलनशील विटामिन कौन सी है

Ans. विटामिन K,E,D,A

Q.21 विटामिन बी12 का मुख्य स्रोत क्या है

Ans. यकृत

Q.22 काजू का कौन सा भाग खाया जाता है

Ans. बीज पत्र

Q.23 किस पाचन ग्रंथि द्वारा पित्त रस का श्रवण होता है

Ans. यकृत

Q.24 राज्य हड़प नीति किसने लागू की थी

Ans. लॉर्ड डलहौजी

Q.25 भारत में पहली रेल कब चली

Ans. 1851

Q.26 भारत में पहली यात्री रेल कब चली

Ans. 1853

Q.27 किस गवर्नर जनरल के समय पिंडारियों का दामन हुआ

Ans. लॉर्ड हेस्टिंग

Q.28 शिशु बालिका की हत्या पर रोक किसने लगाई

Ans. लॉर्ड विलियम बैंटिक

Q.29 1938 ईस्वी में कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

Ans. सुभाष चंद्र बोस

Q.30 किस योजना के अनुसार गांधी जी ने पाकिस्तान की मांग को स्वीकार किया

Ans. सी आर फार्मूला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ