RPF Gk Questions And Answers in hindi

RPF Gk Questions And Answers In Hindi 


rpf gk question and answer in hindi दोस्तों इस पोस्ट में आपको आरपीएफ रेलवे पुलिस फोर्स भारती 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं दोस्तों इसी तरीके के क्वेश्चन आपके आरपीएफ एग्जाम में आने वाले हैं तो आशा करता हूं आपको एक क्वेश्चन अच्छा लगेंगे तो पोस्ट को शेयर जरूर कर दें


Rpf gk 2024
Rpf gk questions and answers in hindi 




Q.1 चर्बी को हजम करने में जो पित्त द्रव साहयता करता है वह स्रावित होता है

Ans. जिगर से

Q.2 कच्ची गाजर किसका अच्छा स्रोत है

Ans.. विटामिन ए

Q.3 लाल रक्त कण किस में उत्पन्न होते हैं

Ans. अस्थि मज्जा

Q.4 बालों को में अन्धता का मुख्य कारण किस चीज की कमी से होता है

Ans. विटामिन ए

Q.5 नींबू एवं संतरा में कौन सा विटामिन पाया जाता है

Ans. विटामिन सी

Q.6 वर्षा की बूंदे गोलाकार होती है

Ans. पृष्ठ तनाव के कारण

Q.7 रेबीज के तक की खोज किसने की थी

Ans. लुई पाश्चर

Q.8 सोलर सेल बदलता है

Ans. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

Q.9 भारतीय संविधान की उद्देशिका में अब तक कितनी बार संशोधन किया गया है

Ans. एक बार

Q.10 प्रस्तावना को संविधान की राजनीतिक कुंडली के रूप में किसने वर्णित किया था

Ans. के एम मुंशी

Q.11 प्रस्तावना में समाजवादी धर्मनिरपेक्ष अखंडता शब्दों पदों को किसके माध्यम से जोड़ा गया था

Ans. 42 में संविधान संशोधन 1976

Q.12 उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम निम्न में से किस वर्ष में अधिनियमित किया गया था

Ans.2000

Q.13 भारतीय संघ में किस राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किस है

Ans. संसद

Q.14 हरियाणा राज्य कब बना

Ans. 1 नवंबर 1966

Q.15 भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है

Ans. भारतीय बैंक में धन जमा करके

Q.16 मौलिक अधिकारों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है

Ans. भाग 3

Q.17 सर्वप्रथम भारतवर्ष का जिक्र किस अभिलेख में हुआ

Ans. हाथी गुफा अभिलेख

Q.18 सती प्रथा का पहला लिखित साक्ष्य किस अभिलेख में मिला

Ans. एरण अभिलेख

Q.19 हड़प्पा किस नदी के तट पर स्थित है

Ans. रावीनदी

Q.20 सिंधु सभ्यता में मुख्य फसल थी

Ans. गेहूं और जो

Q.21 महावीर के बचपन का नाम क्या था

Ans. वर्धमान

Q.22 इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे

Ans. हजरत मोहम्मद साहब

Q.23 बिंदुसार किस संप्रदाय का अनुयाई था

Ans. आजीवक संप्रदाय

Q.24 मगध पर शुंग वंश की नींव किसने डाली थी

Ans. पुष्यमित्र शुंग

Q.25 गांधार शैली और मथुरा शैली का विकास किसके शासनकाल में हुआ

Ans. कनिष्क

Q.26 भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है

Ans. समुद्रगुप्त

Q.27 राज केसरी की उपाधि किसने धारण की थी

Ans. वीर राजेंद्र ll

Q 28 पाल वंश का संस्थापक कौन था

Ans. गोपाल

Q.29 सोलंकी वंश का संस्थापक कौन था

Ans. मूलराज प्रथम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ