GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD 2024
Ssc gd gk question and answer 2024 |
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 दोस्तों इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 से संबंधित जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं इसी तरीके के महत्वपूर्ण प्रश्न आपके एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 में आने वाले हैं
Q.1 विश्व में जीएसटी सर्वप्रथम किस देश ने लागू की थी
Ans फ्रांस 1954
Q.2 भारत में जीएसटी कब लागू की गई थी
Ans. 1 जुलाई 2017
Q.3 भारत में जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है
Ans 1 जुलाई
Q.4 भारत में जीएसटी मॉडल किस देश पर आधारित है
Ans. कनाडा
Q.5 जीएसटी को हिंदी में क्या कहा जाता है
Ans. वस्तु एवं सेवा कर
Q.6 भारत में जीएसटी कौन सा संविधान संशोधन द्वारा लाई गई थी
Ans. 122 वां संविधान संशोधन बिल 2016
Q.7 जीएसटी विधायक के पक्ष में कुल कितने वोट पड़ी थी
Ans. 336 वोट
Q.8 जीएसटी विधायक के विपक्ष में कुल कितनी वोट पड़ी थी
Ans. 11 वोट
Q.9 लोकसभा द्वारा जीएसटी बिल कब पास किया गया था
Ans. 3 अगस्त 2016
Q.10 जीएसटी बिल राज्यसभा में कब पास किया गया था
Ans. 8 अगस्त 2016
Q.11 जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी थी
Ans. 8 सितंबर 2016
Q.12 भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था
Ans. विजय केलकर समिति ने
Q.13 सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति का अध्यक्ष कौन थे
Ans. असीम दास गुप्ता
Q.14 जीएसटी के ब्रांड एम्बेसडर कौन है
Ans. अमिताभ बच्चन
Q.15 जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य कौन सा था
Ans. असम 12 अगस्त 2016
Q.16 जीएसटी के अंतर्गत कितने अप्रत्यक्ष कर और कितने अधिभार शामिल किए गए हैं
Ans. 17 अप्रत्यक्ष कर और 23 अधिभार
Q.18 जीएसटी संख्या में कुल कितने डिजिट होते हैं
Ans. 15 डिजिटल होते हैं
Q.19 जीएसटी के अंतर्गत निर्धारित किए गए डरे कितने प्रकार के हैं
Ans. चार प्रकार की 5% 12% 18% और 28%
Q.20 भारतीय संविधान में जीएसटी परिषद का गठन किस अनुच्छेद के तहत किया गया है
Ans. अनुच्छेद 279 A
Q.21 जीएसटी परिषद मुख्यालय में सम्मिलित सदस्यों की कुल संख्या कितनी है
Ans.33
Q.22 जीएसटी से बाहर किस-किस को रखा गया है
Ans. शराब पेट्रोलियम वस्तुएं शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं
Q.23 भारत जीएसटी लागू करने वाला कितने नंबर का देश है
Ans. 161
Q.24 भारत के पड़ोसी देशों की संख्या कितनी है
Ans. नो 7 स्थलीय और दो जलीय
Q.25 भारत के साथ कितने देश स्थल और जल सीमा लगते हैं
Ans. बांग्लादेश म्यांमार और पाकिस्तान
Q.26 भारत के स्थलीय सीमा से लगे 7 देश कौन-कौन से हैं
Ans. पाकिस्तान अफ़गानिस्तान चीन नेपाल भूटान म्यांमार और बांग्लादेश
Q.27 भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है
Ans. भूटान
Q.28 पंचशील की घाटी किस देश में है
Ans. अफगानिस्तान
Q.29 भारत के जलीय सीमा से लगे दो देश कौन से हैं
Ans. मालदीव और श्रीलंका
Q.30 पाक जल संधि किन दो देशों के बीच में है
Ans. भारत और श्रीलंका
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.