Ssc gd gk question 2023
Ssc gd gk question 2023 |
Ssc gd gk question and answer 2023
दोस्तों इस पोस्ट में आपका एसएससी जीडी जीके क्वेश्चन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 आपकी जल्द होने वाली है तो आपकी परीक्षा को देखते हुए जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आएंगे इंपॉर्टेंट है नीचे दिए गए हैं आप सभी को अच्छे से स्टडी कर दें एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 एसएससी जीडी जीके क्वेश्चन एंड आंसर 2013
Q.1 उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है
And.8
Q.2 भारतीय संविधान के अनुसार लोकसभा समय ही अपने सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष चुनेगी किस अनुच्छेद में कहा गया है
Ans. अनुच्छेद 93
Q.3 सबसे कम समय किस प्रधानमंत्री का है
Ans अटल बिहारी वाजपेई मात्र 13 दिन
Q.4 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67 में क्या वर्णित है
Ans. उपराष्ट्रपति की पदावधि
Q.5 भारत के तीसरे नंबर के राष्ट्रपति कौन थे
Ans. डॉ जाकिर हुसैन
Q.6 अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण किस अनुच्छेद में दिया गया है
Ans. अनुच्छेद 29
Q.7 बोलने की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में दी गई है
Ans अनुच्छेद 19 a
Q.8 स्वतंत्रता का अधिकार किन अनुच्छेद में दिया गया है
Ans. अनुच्छेद 19 से 22
Q.9 प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे
Ans सरदार वल्लभभाई पटेल
Q.10 ऋग्वेद का नवा मंडल किसे समर्पित है
Ans. देवता सोम
Q.11 जैन धर्म का प्रारंभिक इतिहास ज्ञात होता है
Ans. कल्पसूत्र
Q.12 जैन साहित्य को क्या कहा गया है
Ans. आगम
Q.13 मत्स्य पुराण का संबंध किस वंश से है
Ans. आंध्र सातवाहन
Q.14 जातक में बौद्ध धर्म की कहानी वर्णित है
Ans. पुनर्जन्म की
Q.15 भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है
Ans. टॉल्मी
Q.16 रोपड किस नदी के तट पर स्थित हैं
Ans. सतलुज
Q.17 हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो को एक विशेष साम्राज्य की जुड़वा राजधानी किसने कहा
Ans. पिग्गट
Q.18 सिंधु सभ्यता लोगों ने नगरों तथा घरों के विन्यास के लिए क्या अपनाया था
Ans. ग्रीड पद्धति
Q.19 गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था
Ans. नागभट्ट प्रथम
Q.20 राजतरंगिणी पुस्तक के लेखक कौन थे
Ans. कल्हण
Q.21 लोहार वंश का संस्थापक कौन था
Ans. संग्राम राज
Q.22 कुवैत उल इस्लाम मस्जिद किसके द्वारा बनाई गई थी
Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक
Q.23 विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक कौन थे
Ans. हरिहर एवं बुक्का
Q.24 विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी
Ans. हंपी कर्नाटक
Q.25 रामानंद का जन्म कहां हुआ था
Ans. प्रयाग में
Q.26 शेरशाह सूरी का मकबरा कहां स्थित है
Ans. सासाराम बिहार
Q.27 बाबर को अपनी उदारता के लिए उपाधि दी गई थी
Ans. कलंदर
Q.28 बाबर का उत्तराधिकारी कौन हुआ
Ans. हुमायूं
Q.29 उत्तराधिकारी युद्ध में गुरु गोविंद सिंह का साथ किसने दिया था
Ans. बहादुर शाह
Q.30 मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था
Ans. मोहम्मद शाह
Q.31 पंजाब का प्रसिद्ध कूका आंदोलन किसके समय में हुआ था
Ans. लॉर्ड नॉर्थ बुक
Q.32 सैडलर आयोग का गठन किसके समय में हुआ था
Ans. लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Q.33 1857 की क्रांति में कानपुर में विद्रोह किसने किया था
Ans. नाना साहिब
Q.34 भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की थी
Ans. दादाभाई नौरोजी
Q.35 ब्रिटिश हाउस ऑफ़ कॉमंस का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे
Ans. W.C बनर्जी
Q.36 स्वराज शब्द का पहली बार प्रयोग किसने किया था
Ans. स्वामी दयानंद सरस्वती ने
Q.37 कैबिनेट मिशन भारत कब आया था
Ans. मार्च 1946
Q.38 मैं देश के बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा किसने कहा था
Ans. महात्मा गांधी
Q.39 स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे
Ans. जेबी कृपलान
Q.40 स्वतंत्रता प्राप्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन थे
Ans.क्लीमेंट एटली
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.