SSC GD EXAM 2023 से जुड़े 45 महत्वपूर्ण प्रश्न
Ssc gd exam 2023 |
Ssc gd exam 2023 नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए वैकेंसी आ चुकी है तो आप अपनी तैयारी में भी लग चुके हैं इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में इसी तरीके के प्रश्न पूछे जाने वाले हैं
Q.1 प्रस्तावना की भाषा किस देश से ली गई है
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q.2 राज्यसभा में सदस्यों का नामांकन किस देश के संविधान से लिया गया है
Ans. आयरलैंड
Q.3 संघात्मक व्यवस्था किस देश के संविधान से प्रेरित है
Ans. कनाडा से
Q.4 भारतीय संविधान में नौवीं अनुसूची को किस संविधान संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया था
Ans. प्रथम संविधान संशोधन 1951
Q.5 सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में जन गण मन गया गया था
Ans. 1911 कोलकाता अधिवेशन
Q.6 भूमि सुधार किस सूची के अंतर्गत शामिल है
Ans. राज्य सूची
Q.7 संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया था
Ans. 13 दिसंबर 1946
Q.8 असम राज्य को विशेष राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ था
Ans. 1969
Q.9 भारत से बाहर लगातार कितने वर्षों तक रहने पर भारतीय नागरिकता समाप्त कर दी जाएगी
Ans. 7 वर्ष
Q.10 भारतीय मूल के व्यक्ति PIO का कार्ड धारक भारत में नहीं खरीद सकता है
Ans. कृषि भूमि
Q.11 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है
Ans. अनुच्छेद 21
Q.12 समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है
Ans अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
Q.13 भारतीय संविधान में 11वीं मूल कर्तव्य को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया था
Ans. 86 वे संविधान संशोधन अधिनियम 2002
Q.14 राष्ट्रपति लोकसभा को कब भंग कर सकते हैं
Ans. केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर
Q.15 लोकसभा राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन किसके द्वारा आहूत किया जाता है
Ans. राष्ट्रपति के द्वारा
Q.16 वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है
Ans. राष्ट्रपति
Q.17 संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसके प्रतिवेदन पर आधारित है
Ans. गोपाल स्वामी आयंगर
Q.18 भारत का दक्षिणतम बिंदु है
Ans. इंदिरा पॉइंट
Q.19 भारत की जलसंधि द्वारा श्रीलंका से पृथक होता है
Ans. पाक जल डमरू मध्य
Q.20 कुल्लू घाटी किन पर्वत श्रेणी के मध्य स्थित है
Ans. धौलाधार तथा पीर पंजाल
Q.21 भारत में ग्रीनस्कालीन मानसून के प्रभाव की सामान्य दशा क्या है
Ans. दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
Q.22 मालवा पठार में किस मृदा की अधिकता है
Ans. काली मृदा
Q.23 गंगा के मैदान की पुरानी जलोढ़ मृदा कहलाती है
Ans. बांगर
Q.24 रणथंभौर वन्य जीव विहार किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान में
Q.25 भारतीय प्राणी सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है
Ans. कोलकाता
Q.26 भारत में जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र की संख्या कितनी है
Ans. 18
Q.27 भारत की सबसे बड़ी तथा लंबी नदी कौन सी है
Ans. गंगा नदी
Q.28 व्यास नदी उद्गम स्थल कहां है
Ans. रोहतांग दर्रे से
Q.29 राकसताल झील किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तराखंड
Q.30 वसुंधरा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है
Ans. अलकनंदा नदी
Q.31 हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है
Ans. सुवर्ण रेखा
Q.32 भारत के किस क्षेत्र को चावल का कटोरा कहा जाता है
Ans. कृष्णा गोदावरी डेल्टा नदी
Q.33 ग्रीन गोल्ड किसकी किस्म है
Ans. चाय
Q.35 गोल क्रांति का संबंध किस कृषि से है
Ans. आलू उत्पादन
Q.36 भारत में काला सोना के रूप में कौन सा मसाला जाना जाता है
Ans. काली मिर्च
Q.37 विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का कौन सा स्थान है
Ans. प्रथम
Q.38 प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र तालचेर कहां स्थित है
Ans. उड़ीसा
Q.39 सतारा किस लिए प्रसिद्ध है
Ans. पवन ऊर्जा संयंत्र
Q.40 रेलवे स्टाफ कॉलेज कहां स्थित है
Ans. बड़ौदा गुजरात
Q.41 छत्तीसगढ़ में कोरबा किस लिए प्रसिद्ध है
Ans. एल्युमीनिया उद्योग के
Q.42 चुनार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
Ans. सीमेंट उद्योग
Q.43 भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है
Ans. भील
Q.44 केंद्रीय भवन निर्माण अनुसंधान कहां स्थित है
Ans. रुड़की
Q.45 कपड़ा उद्योग अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans. अहमदाबाद
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.