SSC GD EXAM 2023 एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

 SSC GD EXAM 2023 एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Ssc gd gk question and answer
Ssc gd exam 2023


Ssc gd exam 2023 एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए इस पोस्ट में आपको जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे यह महत्वपूर्ण प्रश्न एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 के पैटर्न पर लिखे गए हैं इसी तरीके के क्वेश्चन आपके एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में आने की संभावना है






Q.1 उत्तरी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहां है

Ans. नई दिल्ली

Q. 2 हिमाचल प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ था

Ans 1971

Q.3 भारतीय संविधान का कौन सा भाग भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित करता है

Ans. संविधान की प्रस्तावना

Q.4 भारत में कितने राज्य और संघीय प्रदेश हैं

Ans 28 राज्य आठ संघीय प्रदेश

Q.5 भारतीय नागरिक की नागरिकता किस आधार पर समाप्त हो सकती है

Ans. परित्याग या पर्यवासना तथा वचना के आधार पर

Q.6 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में कौन सा अनुच्छेद जोड़े गए हैं

Ans अनुच्छेद 15 तथा अनुच्छेद 16

Q.7 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत कौन से अधिकतर परिवर्तित किया जा सकते हैं

Ans. मौलिक अधिकार

Q.8 धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार किन अनुच्छेद में है

Ans अनुच्छेद 25 से लेकर अनुच्छेद 28

Q.9 अल्पसंख्यक वर्गों के हित का संरक्षण कौन से अनुच्छेद में है

Ans अनुच्छेद 29

Q.10 लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाना किस अनुच्छेद में है

Ans. अनुच्छेद 38

Q.11 भारत के किस राष्ट्रपति को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है

Ans. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ssc gd exam 2023

Q.12 संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिमंडल शब्द का प्रयोग किया गया है

Ans. अनुच्छेद 352 का 3

Q.13 विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है

Ans. 5 जून

Q.14 विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है

Ans. 25 नवंबर

Q.15 लोकतक झील किस राज्य में स्थित है

Ans. मणिपुर

Q.16 जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र नंदा देवी किस राज्य में स्थित है

Ans. उत्तराखंड

Q.17 लेह सिंधु नदी के किस तट पर अवस्थित है

Ans दाएं तट

Q.18 यमुना नदी का उद्गम स्थल कहां है

Ans बंदर पूछ कर पश्चिम ढाल पर स्थित यमुनोत्री हिमनद से

Q.19 दूधसागर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है

Ans. मांडवी

Q.20 डिब्रूगढ़ किस नदी के तट पर स्थित है

Ans. ब्रह्मपुत्र

Q.21 क्रोमाइट उत्पादन में किस राज्य का एक अधिकार है

Ans उड़ीसा

Q.22 बिश्रामपुर किस खनिज के खनन के लिए प्रसिद्ध है

Ans कोयला

Q.23 भारत में रबर उद्योग कहां स्थित है

Ans पणजी

Q.24 भारत में पुरुष साक्षरता दर कितनी है 2011 के अनुसार

Ans. 82.14%

Q.25 हमारी आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है

Ans. लगभग 25 करोड़ वर्ष

Q.26 चंद्र ग्रहण कब होता है

Ans केवल पूर्णिमा को

Q.27 पृथ्वी के अंदर पिंगला पदार्थ को क्या कहते हैं

Ans मैग्मा

Q.28 भारत में विश्व की सबसे आधुनिक सुनामी चेतावनी प्रणाली कब प्रारंभ की है

Ans अक्टूबर 2007

Q.29 विक्टोरिया झील किन दो देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा निर्धारित करती है

Ans तंजानिया और युगांडा

Q.30 38 सी समांतर रेखा किन दो देशों के बीच स्थित हैssc gd exam 2023

Ans. उत्तरी कोरिया और दक्षिणी कोरिया के मध्य

Q.31 इजरायल की सीमाएं किन-किन देशों को स्पर्श करती है

Ans लेबनान सीरिया जॉर्डन और मिश्र

Q.32 जिंबॉब्वे को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था

Ans. दक्षिणी रोडेशिया

Q.33 पेटागोनिया का पठार कहां स्थित है

Ans. अर्जेंटीना

Q.34 दून घाटी कहां स्थित है

Ans. भारत उत्तराखंड

Q.35 10 चोटियों की घाटी कहां स्थित है

Ans. कनाडा

Q.36 भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर स्थित है

Ans. सतलज नदी

Q.37 स्वेज नहर किस-किस को जोड़ती है

Ans लाल सागर और भूमध्य सागर को

Q.38 कौन सी अक्रिय गैस वायुमंडल में नहीं पाई जाती है

Ans. रेडॉन

Q.39 वर्षा की मात्रा किस पर निर्भर करती है

Ans वायुमंडल की नमी पर

Q.40 पृथ्वी पर अधिकांश सघन वन कहां पाई जाती है

Ans विश्वत रेखा पर

Q.41 पारितंत्र का गतिक हृदय किसे कहा जाता है

Ans. ऊर्जा प्रभाव व खनिज चक्र

Q.42 सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है

Ans हरियाणा

Q.43 वृक्षों पर रहने वाले कि स्तनधारी का जियोलॉजिकल नाम एलोरस फल्गेंस है 

Ans. रेड पांडा

Q.44 स्टील में कार्बन की मात्रा कितनी होती है

Ans. 0.1 से 2%

Q.45 कौन सा प्राणी अपनी आत में जल का संग्रह करता है

Ans. ऊंट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ