एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024
![]() |
Ssc gd exam 2024 |
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 दोस्तों इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं जैसे कि आप सभी जानते हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 का एग्जाम भी जल्द होगा तो ऐसे मैं आपके लिए लेकर आए एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न इसी तरीके के प्रश्न आपके एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 में पूछे जा सकते हैं तो दोस्तों आशा करता हूं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी आपकी अच्छी चल रही होगी
Q.1 समवर्ती सूची किस देश के संविधान से ली गई है
Ans ऑस्ट्रेलिया
Q.2 संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी
Ans 9 दिसंबर 1946
Q.3 संघीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे
Ans. पंडित जवाहरलाल नेहरू
Q.4 मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं
Ans. रूस
Q.5 भारतीय संविधान के भाग 18 में क्या वर्णित है
Ans. आपात उपबंध
Q.6 भारत में राजनीतिक सत्ता प्रमुख स्रोत क्या है
Ans जनता
Q.7 पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहां पर है
Ans. मुंबई
Q.8 शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है
Ans. अनुच्छेद 23 से 24
Q.9 मौलिक अधिकारों को किसने संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा है
Ans. डॉ भीमराव अंबेडकर
Q.10 मूल कर्तव्य किन पर लागू होते हैं
Ans. केवल नागरिकों को
Q.11 भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका है
Ans. डॉ जाकिर हुसैन व श्री रामनाथ कोविंद
Q.12 संसद का सदस्य नहीं होने पर कोई व्यक्ति अधिकतम कितने समय तक केंद्रीय मंत्री रह सकता है
Ans. 6 माह तक
Q.13 भारत के किस प्रधानमंत्री का विदेश में आकस्मिक निधन हुआ
Ans. लाल बहादुर शास्त्री
Q.14 भारत का प्रधानमंत्री किस सदन का सदस्य होता है
Ans. लोकसभा
Q.15 संसद के किस सदन का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है
Ans. राज्यसभा का
Q.16 लोकसभा का सचिवालय किसके नियंत्रण में होता है
Ans. लोकसभा अध्यक्ष
Q.17 उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसे प्राप्त है
Ans. संसद को
Q.18 राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदाई होता है
Ans. राष्ट्रपति
Q.19 राज्यों के लिए उच्च न्यायालय की व्यवस्था किस अनुच्छेद में की गई है
Ans. अनुच्छेद 214
Q.20 राज्य सरकार के कार्यों का संचालन किस अनुच्छेद में है
Ans. अनुच्छेद 166
Q.21 त्रिपुरा उच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी
Ans 2013
Q.22 वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिश को संसद सदन के समक्ष कौन रखवाता है
Ans. भारत का राष्ट्रपति
Q.23 नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन है
Ans. डॉ राजीव कुमार
Q.24 राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ कहां स्थित है
Ans. तिरुपति आंध्र प्रदेश
Q.25 राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है
Ans अनुच्छेद 243 I
Q.26 राष्ट्रपति का निर्वाचन किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है
Ans. अनुच्छेद 54
Q.27 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितना होता है
Ans 6 वर्ष
Q.28 भारत का उत्तर बिंदु कहां पर है
Ans इंदिरा कॉल लद्दाख
Q.29 अरावली श्रेणी का उत्तम पर्वत शिखर कौन सा है
Ans गुरु शिखर राजस्थान
Q.30 कन्याकुमारी को किस नाम से जाना जाता है
Ans. केप कोमोरिन
Q.31 बुर्जिल में बनिहाल दर्र पर्वत श्रेणी में स्थित है
Ans. पीर पंजाल श्रेणी
Q.32 भारत में ग्रीनस्कालीन मानसून के प्रभाव की सामान्य दशा क्या है
Ans. दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
Q.33 तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन से हैं
Ans. नवंबर दिसंबर
Q.34 रेगुलर मृदा को किसी अन्य नाम से जाना जाता है
Ans. काली मिट्टी
Q.35 मृदा अपरदन को किस प्रकार रोका जा सकता है
Ans. वन लगाकर
Q.36 कथा बनाने हेतु किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग होता है
Ans. खैर वृक्ष
Q.37 राजीव गांधी नगर हॉल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है
Ans कर्नाटक
Q.38 चंद्रताल वन्यजीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.39 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है
Ans. 28 फरवरी
Q.40 मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है
Ans. 10 दिसंबर
Q.41 सतलज नदी का उद्गम स्थल कहां है
Ans. मानसरोवर झील से निकट राकसताल झील
Q.42 श्रीवस्ती किस नदी के तट पर स्थित है
Ans. रावी नदी
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.