एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023
Ssc gd exam 2023 |
नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में फॉर्म भरे जा रहे हैं तो जल्द ही आपकी परीक्षा भी होगी तो एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए इस पोस्ट में आपको जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में इसी तरीके के प्रश्न पूछे जाने वाले हैं तो दोस्तों यदि आप एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो सही वेबसाइट पर आए हैं और नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े
Q.1 भारत में कितने राज्य और संघीय प्रदेश है
Ans. 28 राज्य 8 केंद्र शासित प्रदेश
Q.2 समाजवादी अखंडता तथा पंथनिरपेक्ष शब्द संविधान की प्रस्तावना में किस संविधान संशोधन के तहत जोड़ा गया
Ans. 42 वें संविधान संशोधन
Q.3 प्रस्तावना संविधान का अंग नहीं है उसका न्यायालय ने यह मत किसी विवाद में व्यक्त किया था
Ans. बेरुबारी संघ मामले में
Q.4 हड़ताल में लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अधिकतम कितनी सिम आरक्षित है
Ans. 20
Q.5 पूर्वी क्षेत्र परिषद का मुख्यालय कहां है
Ans. कोलकाता
Q.6 भारत से बाहर लगातार कितने वर्षों तक रहने पर भारतीय नागरिकता समाप्त किया कर दी जाएगी
Ans. 7 वर्ष
Q.7 शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत रखा गया है
Ans. अनुच्छेद 21 ए
Q.8 मौलिक अधिकार के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान से संबंधित है
Ans. अनुच्छेद 24
Q.9 ग्राम पंचायत का गठन किस अनुच्छेद के तहत किया गया है
Ans. अनुच्छेद 40
Q.10 राष्ट्रपति पर महाभियोग संसदीय किस सदन द्वारा प्रारंभ किया जा सकता है
Ans. संसद के किसी भी सदन से
Q.11 राष्ट्रपति का निर्वाचन मंडल किस अनुच्छेद में रखा गया है
Ans. अनुच्छेद 54
Q.12 श्री रामनाथ कोविंद का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में कौन सा कम है
Ans.14
Q.13 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से हटाने का अधिकार किसको है
Ans. राष्ट्रपति
Q.14 भारत के प्रथम नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन थे
Ans. वी नरहरि राव
Q.15 भारत का एकमात्र जिला कौन सा है जिसकी सीमा चार राज्यों को स्पर्श करती है
Ans. सोनभद्र उत्तर प्रदेश
Q.16 10 डिग्री चैनल किसके मध्य स्थित है
Ans. अंडमान और निकोबार के मंदिर
Q..17 माना दर्रा उत्तराखंड को किस से जोड़ता है
Ans. तिब्बत
Q.18 चोराबाड़ी ग्लेशियर कहां स्थित है
Ans. केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
Q.19 भारत के किन राज्य में शरद ऋतु में वर्षा होती है
Ans. पंजाब एवं तमिलनाडु
Q.20 लेटराइट मिट्टी भारत में कहां पाई जाती है
Ans. मालाबार तटीय प्रदेश
Q.21 भोजपत्र वृक्ष कहां पाए जाते हैं
Ans. हिमालय में
Q.22 अन्नामलाई वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
Ans. तमिल नाडु
Q.23 महात्मा गांधी मरीन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है
Ans. अंडमान और निकोबार दीप समूह में
Q.24 विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है
Ans. 16 अक्टूबर
Q.25 उत्तराखंड की सर्वोच्च चोटी का नाम क्या है
Ans. नंदा देवी
Q.26 दक्षिण भारत की गंगा किस नदी को कहा जाता
Ans. गोदावरी नदी
Q.27 वाल्मीकि बाघ आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में है
Ans. बिहार
Q.28 नर्मदा एवं ताप्ती नदी समुद्र में गिरते समय किस संरचना का निर्माण करती है
Ans. ज्दवारनमुख
Q.29 लोकतक झील किस राज्य में स्थित है
Ans. मणिपुर
Q.30 चित्रकूट जलप्रपात किस राज्य में स्थित है
Ans. छत्तीसगढ़
Q.31 गंग नहर का निर्माण किस वर्ष हुआ था
Ans. 1927
Q.32 भारत का सबसे पुराना जल शक्ति उत्पादन केंद्र कौन सा है
Ans. शिवसमुद्रम
Q.33 हरित क्रांति में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन किया गया
Ans. गेहूं
Q.34 मक्के की फसल तैयार होने की औसत अवधि कितनी है
Ans. 140 दिन
Q.35 भारत का सबसे बड़ा रबड़ तथा नारियल उत्पादक राज्य कौन सा है
Ans. केरल
Q.36 भारत में टिन का अग्रणी उत्पादक राज्य कौन सा है
Ans. छत्तीसगढ़
Q.37 बोकारो ताप विद्युत केंद्र स्टेशन किस राज्य में स्थित है
Ans. झारखंड
Q.38 कोरबा कोयला उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है
Ans. छत्तीसगढ़
Q.39 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहां स्थित है
Ans. नई दिल्ली
Q.40 उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है
Ans. जयपुर
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2023
Ssc gd exam 2023
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.