SSC GD EXAM 2024 : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024

SSC GD EXAM 2024 : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024

Ssc gd exam 2024
Ssc gd exam 2024


Ssc gd exam 2024 : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन आ चुका है तो आप अपनी तैयारी में लग जाइए और हमारे ब्लॉक से आपको एसएससी जीडी एग्जाम 2024 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न मिलते रहेंगे जिससे कि आपका एग्जाम क्लियर हो सके तो दोस्तों एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 बहुत ही महत्वपूर्ण है आप सभी के लिए




Q.1 हरित लवक किस रंग का होता है

Ans. हरा रंग

Q.2 पादप कोशिका का रसोईघर किसे कहा जाता है

Ans. हरित लवक

Q.3 केंद्रक की खोज किसने की थी

Ans. रॉबर्ट ब्राउन

Q.4 माइटोकॉन्ड्रिया की खोज किसने की थी

Ans. ऑल्टमैन 1886 ईस्वी में

Q.5 अनुवांशिकता के सिद्धांत किसने दिया था

Ans मेडल

Q.6 खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में क्या नष्ट होता है

Ans. विटामिन

Q.7 यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होता है

Ans 46%

Q.8 बारूद की खोज किसने की थी

Ans. रोजर बेकन

Q.9 साबुन बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं

Ans साबुनीकरण

Q.10 हास्य गैस किसे कहा जाता है

Ans. नाइट्रस ऑक्साइड

Q.11 मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में क्या पाया जाता है

Ans. कैल्शियम फास्फेट

Q.12 कितनी वर्षा करने में किसका प्रयोग किया जाता है

Ans. सिल्वर आयोडाइड

Q.13 निशान लगाने में किस स्याही का प्रयोग किया जाता है

Ans. सिल्वर नाइट्रेट

Q.14 प्लास्टर ऑफ पेरिस किसे बनता है

Ans जिप्सम

Q.15 फलों का मधुर स्वाद किसके कारण होता है

Ans. फ्रुक्टोज

Q.16 ठोस कपूर से वाष्प बनाने की क्रिया क्या कहलाती है

Ans उध्वपातन

Q.17 एलिफेंटा गुफाएं कहां स्थित है

Ans महाराष्ट्र

Q.18 महाकुंभ का मेला किन-किन शहरों में लगता है

Ans. इलाहाबाद हरिद्वार उज्जैन और नासिक

Q.19 पोंगल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है

Ans. तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश

Q.20 मथुरा शैली का संबंध किन धर्म से है

Ans. बौद्ध धर्म जैन धर्म और ब्राह्मण हिंदू धर्म से

Q.21 घूमर कहां का लोकप्रिय नृत्य है

Ans राजस्थान

Q.22 चरकुला क्या है

Ans. उत्तर प्रदेश के ब्रिज क्षेत्र का नृत्य

Q.23 भारतीय संविधान के अनुच्छेद एक में क्या वर्णित है

Ans राज्यों का संघ

Q.24 अनुच्छेद 312 में क्या वर्णित है

Ans राज्यसभा विशेष बहुमत द्वारा नई अखिल भारतीय सेवाओं की स्थापना

Q.25 नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है

Ans. नरेंद्र मोदी

Q.26 उत्तर प्रदेश के विधान परिषद की सीटों की संख्या कितनी है

Ans.100

Q.27 कोलकाता उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी

Ans 1862 ई

Q.28 प्रथम लोकसभा का कार्यकाल कब से कब तक था

Ans. 17 अप्रैल 1952 से लेकर 4 अप्रैल 1957

Q.29 संसद किस-किस से मिलकर बनती है

Ans. राज्यसभा तथा लोकसभा और राष्ट्रपति

Q.30 61वें संविधान संशोधन का संबंध किस है

Ans 18 वर्ष की आयु तक व्यक्ति को व्यस्क माना जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ