GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD
Gk question and answer for ssc gd |
Ssc gd exam 2023 , दोस्तों इस पोस्ट में भी आपको एसएससी जीडी एग्जाम 2023 के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं यह सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है आपकी एसएससी जीडी परीक्षा 2023 के लिए
Q.1 राज्यपाल किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधायक को आरक्षित रख सकता है
Ans. अनुच्छेद 201
Q.2 एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है
Ans. राष्ट्रपति को
Q.3 भारत के किस राज्य में समान नागरिकता संहिता लागू है
Ans. गोवा
Q.4 भारत के संविधान के अनुसार जिला न्यायाधीश के अंतर्गत कौन सम्मिलित नहीं होता है
Ans. अधिकरण न्यायाधीश
Q.5 रेडियो एवं दूरदर्शन के विज्ञापनों पर कौन कर लगता है
Ans. राज्य सरकार
Q.6 कृषि आय पर कर कौन लगता है
Ans. राज्य सरकार
Q.7 राज्य आपात किस अनुच्छेद के अंतर्गत लगाया जाता है
Ans अनुच्छेद 356
Q.8 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 पद के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया था
Ans. पंजाब में
Q.9 अब तक राष्ट्रपति शासन का प्रयोग कितनी बार किया जा चुका है
Ans. 120 से अधिक बार
Q.10 वित्तीय आपात का प्रयोग अब तक कितनी बार किया जा चुका है
Ans. एक भी बार नहीं
Q.11 नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है
Ans. प्रधानमंत्री
Q.12 केंद्रीय सूचना आयोग किस मंत्रालय के अधीन काम करता है
Ans. कार्मिक मंत्रालय
Q.13 भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है
Ans. 599
Q.14 पालघाट दर्रा किन पहाड़ियों के मध्य स्थित है
Ans. नीलगिरी और अन्नामलाई की पहाड़ियां
Q.15 कंचनजंगा पर्वत की ऊंचाई कितनी है
Ans. 8586 किलोमीटर
Q.16 भारत में किन राज्यों में शरद ऋतु में वर्षा होती है
Ans. पंजाब तथा तमिलनाडु
Q.17 भारत में सर्वाधिक वर्षा किन क्षेत्रों में होती है
Ans. पश्चिमी घाट पूर्वी हिमालय तथा मेघालय
Q.18 रेगुर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार किस राज्य में पाया जाता है
Ans. महाराष्ट्र
Q.19 बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
Ans. कर्नाटक
Q.20 ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है
Ans. सांगपो
Q.21 सोन नदी का उद्गम स्थल कहां है
Ans. अमरकंटक की पहाड़ी यहां से
Q.22 कावेरी नदी का उद्गम स्थल कहां स्थित है
Ans. ब्रह्मगिरि की पहाड़ी
Q.23 भारत में नहर प्रणाली की संकल्पना किसने प्रस्तुत की थी
Ans. दिनसा जे दस्तूर ने
Q.24 किशनगंगा परियोजना किस राज्य में स्थित है
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.25 तंबाकू बोर्ड कहां स्थित है
Ans. गुंटुर आंध्र प्रदेश
Q.26 भारत में श्वेत क्रांति का जनक किसे कहा जाता है
Ans. डॉ वर्गीज कुरियन
Q.27 बैलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है
Ans. लोहा अयस्क
Q.28 देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है
Ans इंदौर
Q.29 भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय कहां स्थित है
Ans. मुंबई
Q.30 सबसे लंबे वर्ष वाला ग्रह कौन सा है
Ans. वरुण
GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD
Q.31 भारत ने विश्व की सबसे आधुनिक सुनामी चेतावनी प्रणाली कब प्रारंभ की है
Ans. अक्टूबर 2007
Q.32 भारत और म्यांमार के मध्य कौन सा पर्वत सीमा निर्धारित करता है
Ans. अराकाननियोमा पर्वत
Q.33 यूरोप महाद्वीप का सर्वो शिखर कौन सा है
Ans. माउंट एल्ब्रुस
Q.34 पोतवार का पठार कहां स्थित है
Ans पाकिस्तान
Q.35 म्यांमार को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था
Ans. बर्मा
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.