SSC GD GK QUESTION AND ANSWER 2024

SSC GD GK QUESTION AND ANSWER 2024


Ssc gd exam 2024
Ssc gd gk question and answer 2024



Ssc gd 2024 दोस्तों इस पोस्ट में भी आपको एसएससी जीडी 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है एसएससी जीडी 2024 आपकी नवंबर दिसंबर में आ सकती है तो अपनी तैयारी में लग जाएगी एसएससी जीडी 2024 के क्लियर करने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें




Q.1 भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी रेखा है
Ans. रेडक्लिफ रेखा

Q.2 भारत में बड़े बंदरगाहों की संख्या कितनी है
Ans.13

Q.3 अरावली श्रेणी का उच्चतम पर्वत शिखर कौन सा है
Ans. गुरु शिखर 1722 मी राजस्थान में

Q.4 नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है
Ans. सिक्किम में

Q.5 भारत में ग्रीनस्कालीन मानसून के प्रभाव की सामान्य दिशा कौन सी है
Ans. दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्वी

Q.6 पश्चिम बंगाल और असम में ग्रीस ऋतु में चलने वाली पवनों को स्थानीय भाषा में क्या कहते हैं
Ans. काल बैसाखी तथा चाय वर्षा

Q.7 भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है
Ans. लेह

Q.8 काफी वर्ष या चेरी ब्लॉसम का संबंध है
Ans. ग्रीष्म ऋतु

Q.9 हिंदी वर्णमाला में आयोगवाह वर्ण कौन से हैं
Ans. अं,अः

Q.10 ज्ञ वर्ण किन वर्णों के सहयोग से बना है
Ans.ज्+ञ

Q.11 लेटराइट मिट्टी मुख्यतः किन राज्यों में पाई जाती है
Ans. केरल कर्नाटक एवं महाराष्ट्र

Q.12 मृदा अपरदन को किस प्रकार से रोका जा सकता है
Ans. वनारोपन द्वारा

Q.13 भारत में वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया
Ans. 1980

Q.14 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फारेस्ट मैनेजमेंट कहां स्थित है
Ans भोपाल

Q.15 चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन थे
Ans. सुंदरलाल बहुगुणा

Q.16 सुखना झील किस राज्य में स्थित है
Ans. चंडीगढ़

Q.17 गर्म पानी अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
Ans. असम

Q.18 गंगा नदी के तट पर स्थित सबसे बड़ा शहर कौन सा है
Ans. कानपुर

Q.19 दक्षिण भारत की गंगा या वृद्ध गंगा किसे कहा जाता है
Ans. गोदावरी नदी

Q.20 बाघ परियोजना कब शुरू की गई थी
Ans. 1973

Q.21 राष्ट्रीय जैव उर्वरक विकास केंद्र कहां स्थित है
Ans. गाजियाबाद

Q.22 भारत का प्रथम अंटार्कटिका शोध केंद्र का नाम क्या है
Ans. दक्षिण गंगोत्री स्थापित 1984 में

Q.23 केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans. धनबाद झारखंड

Q.24 मंगल और बृहस्पति की कक्षा में के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिंड को क्या कहते हैं
Ans. क्षुद्र ग्रह

Q.25 कृष्ण छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था
Ans. एस चंद्रशेखर ने

Q.26 पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में किस विधि का प्रयोग करते हैं
Ans. यूरेनियम डेटिंग विधि

Q.27 इसको कितने समय कटिबंधों में विभाजित किया गया है
Ans. 24 समय कटिबंध

Q.28 ईरान के दो प्रमुख मृत ज्वालामुखी कौन से हैं
Ans. देवबंद व कोह सुल्तान

Q.29 दक्षिण अफ्रीका के घास के मैदाने को क्या कहते हैं
Ans. वेल्ड

Q.30 गोबी मरुस्थल किस देश में स्थित हैं !
Ans. मंगोलिया

Q.31 मध्य रात्रि के सूर्य का देश कौन सा है
Ans जापान

Q.32 पक्षियों के महाद्वीप के नाम से किस महाद्वीप को जाना जाता है
Ans. दक्षिण अमेरिका

Q.33 यूरोप की तेल राजधानी किसे कहा जाता है
Ans. एबेरडीन

Q.34 यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन सी है
Ans. वोल्गा नदी

Q.35 काला सागर में गिरने वाली प्रमुख नदी कौन सी है
Ans. डेन्यूब नदी ssc gd 2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ