Ssc gd exam 2024: एसएससी जीडी परीक्षा 2024 महत्वपूर्ण प्रश्न

SSC GD EXAM 2024 : एसएससी जीडी परीक्षा 2024 महत्वपूर्ण 35 प्रश्न


Ssc gd exam 2024
Ssc gd exam 2024

एएसएससी जीडी परीक्षा 2024: ssc gd exam 2024  दोस्तों इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी परीक्षा 2024 के लिए जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं यह प्रश्न आपकी एसएससी जीडी परीक्षा से संबंधित है यदि आप एसएससी जीडी परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके काम आने वाले हैं तो दोस्तों एसएससी जीडी परीक्षा 2024 से जुड़े बहुत से महत्वपूर्ण प्रश्न इस वेबसाइट पर आपको मिल जाएंगे तो हमारी वेबसाइट पर जाइए और इसी तरह के क्वेश्चन आप तैयार कर सकते हैं







Q.1 महाराष्ट्र एम कर्नाटक के मध्य स्थित पश्चिमी घाट को किस नाम से जाना जाता है

Ans. कोकण तट

Q.2 इलायची की पहाड़ियां किन राज्यों के मध्य सीमा बनाती है

Ans. केरल एवं तमिलनाडु

Q.3 शिवराय पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है

Ans. तमिलनाडु में

Q.4 घाटप्रभा वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है

Ans. कर्नाटक

Q.5 चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान किस राज्य में स्थित है

Ans. जयपुर

Q.6 झूम खेती किस राज्य में की जाती है

Ans. असम मेघालय मिजोरम नागालैंड

Q.7 तंबाकू बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है

Ans. गुंटुर आंध्र प्रदेश

Q.8 भारत का सर्वाधिक काजू उत्पादक राज्य कौन सा है

Ans. महाराष्ट्र

Q.9 गुलाबी क्रांति का संबंध किस है

Ans. झींगा मछली उत्पादन

Q.10 भारतीय कीट प्रबंधन राष्ट्रीय केंद्र कहां स्थित है

Ans. नई दिल्ली

Q.11 सुपर फास्फेट उर्वरक का पहला कारखाना कहां स्थापित किया गया था

Ans. रानीपेट तमिल नाडु

Q.12 ऑयल इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी

Ans. 1959

Q.13 उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है

Ans पूर्वी क्षेत्र

Q.14 अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो किस देश में स्थित है

Ans. तंजानिया

Q.15 डांउस घास के मैदान कहां पाए जाते हैं

Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q.16 पेटागोनिया मरुस्थल किस देश में स्थित है

Ans. अर्जेंटीना

Q.17 समान ऊंचाई वाली बिंदु को मिलने वाली रेखा क्या कहलाती है

Ans. समोच्च रेखा

Q.18 कैलाश मानसरोवर तीर्थ स्थल कहां स्थित है

Ans. चीन अधिकृत तिब्बत में

Q.19 नाम दफा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है

Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q.20 नागरहोल राष्ट्रीय धन किस राज्य में स्थित है

Ans. कर्नाटक

Q.21 जल से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में किस कारण से चिपक जाते हैं

Ans. पृष्ठ तनाव के कारण

Q.22 ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक पारिकर पदार्थ कौन सा है

Ans सिलिकॉन

Q.23 नमक युक्त मिट्टी में उगने वाले पादप क्या कहलाते हैं

Ans. हेलो फाइट्स

Q.24 लहसुन की गंध का क्या कारण है

Ans. सल्फर यौगिक उपस्थिति

Q.25 डॉल्फिन किस वर्ग के अंतर्गत आता है

Ans. स्तनपायी

Q.26 लार किसके पाचन में सहायक होते

Ans. स्टार्च

Q.27 कार्बोहाइड्रेट किस रूप में शरीर में संग्रहित होता है

Ans. ग्लाइकोजन के

Q.28 मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है

Ans. यकृत

Q.29 मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है

Ans अग्नाशय

Q.30 पॉलिस युक्त चावल के सेवन से कौन सा रोग होने की संभावना होती है

Ans. वेरी-वेरी

Q.31 इंसुलिन की खोज किसने की थी

Ans. बैंटिग एसएससी जीडी परीक्षा 2024

Q.32 भारत में जैव प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई थी

Ans. 1986

Q.33 सिखों का अध्ययन किस्म किया जाता है

Ans न्यूमेटिक्स

Q.34 लोथल किस नदी के किनारे स्थित है

Ans. भोगवा

Q.35 खानवा का युद्ध किस वर्ष हुआ था

Ans. 1527

Q.36 बाबर कहां का निवासी था

Ans. फरगना

Q. बाबा ने जिहाद का नारा किस युद्ध में दिया था

Ans खानवा का युद्ध

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ