SSC GD Constable gk Questions and Answers in hindi

SSC GD Constable gk questions and answers : एसएससी जीडी कांस्टेबल जीके क्वेश्चंस एंड आंसर


एसएससी जीडी परीक्षा 2023












Q.1 कुषाण वंश के संस्थापक कौन थे
Ans. कुजुल कडफिसेस

Q.2 शको का सबसे प्रतापी शासक कौन था
Ans. रुद्र दमन प्रथम

Q.3 समुद्रगुप्त किसका उपासक था
Ans. विष्णु

Q.4 दानसागर एवं अद्भुत सागर नामक ग्रंथ की रचना किस शासक ने की थी
Ans. बल्लालसेन

Q.5 बाबर ने अपनी उदारता के लिए कौन सी उपाधि धारण की थी
Ans. कलंदर

Q.6 बुलंद दरवाजा का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था
Ans. अकबर द्वारा गुजरात विजय के उपलक्ष में


Q.7 लॉर्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा कब की थी
Ans. 20 जुलाई 1905

Q.8 बाल गंगाधर तिलक द्वारा गणपति एवं शिवाजी उत्सव कम से कब-कब मनाने प्रारंभ किया
Ans. गणपति उत्सव 1893, शिवाजी उत्सव 1895

Q.9 खिलाफत आंदोलन की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी
Ans. मोहम्मद अली एवं शौकत अली 1919

Q.10 इंडियन लीग की स्थापना किसने और कब की
Ans. शिशिर कुमार घोष 1875

Q.11 रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने और कब की
Ans. 1897 स्वामी विवेकानंद

Q.12 सुभाष चंद्र बोस को सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था
Ans. एडोल्फ हिटलर

Q.13 जय जगत का नारा किसके द्वारा दिया गया था
Ans. विनोबा भावे

Q.14 हंटर आयोग के अध्यक्ष कौन थे
Ans. विलियम हंटर

Q.15 इंग्लैंड को सर्वप्रथम बनियों का देश किसने कहा था
Ans. नेपोलियन

Q.16 रात्रि में दिखाई पड़ने वाला सर्वाधिक चमकीला तारा है
Ans. सिरस या डॉग स्टार

Q.17 विश्व की सबसे बड़ी तटीय सीमा वाला दूसरा देश कौन सा है
Ans नॉर्वे

Q.18 हीरा उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
Ans. रूस

Q.19 पोलैंड की राजधानी का नाम क्या है
Ans. वारसा

Q.20 रवि नदी का उद्गम स्थल कहां है
Ans. रोहतांग दर्रा हिमाचल प्रदेश

Q.21 भारत के दो प्रसिद्ध ज्वालामुखी दीप कौन से हैं
Ans. बैरन तथा नारकोंडम

Q.22 कन्याकुमारी से कृष्णा डेल्टा तक का तट किस नाम से जाना जाता है
Ans. कोरोमंडल तट

Q.23 गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है
Ans. पदमा

Q.24 केंद्रीय तंबाकू अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है
Ans. राजामुंदरी

Q.25 भारतीय आलू अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans. शिमला

Q.26 भारत में यूरेनियम सबसे ज्यादा कहां पाया जाता है
Ans. झारखंड जादूगोड़ा

Q.27 राजू में सड़क मार्ग की लंबाई में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य है
Ans. महाराष्ट्र

Q.28 फिरोजपुर किस नदी के तट पर बसा है
Ans. सतलज नदी

Q.29 मिथन त्योहार सी जनजाति मानती है
Ans. नागा जनजाति

Q.30 कुकी जनजाति किस राज्य में पाई जाती है
Ans. मणिपुर

Q.31 विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है
Ans. 8 जून

Q.32 वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है
Ans. 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक

Q.33 उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद के तहत रखा गया है
Ans. अनुच्छेद 18

Q.34 भारत के 11 नंबर के राष्ट्रपति कौन थे
Ans. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

Q.35 क्या मंत्री परिषद राज्यसभा के प्रति उत्तरदाई होता है
Ans. नहीं

Q.36 किस अनुच्छेद में कहा गया है कि लोकसभा समय ही अपने सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष चुनेगी
Ans. अनुच्छेद 93

Q.37 सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का वेतन कितना होता है
Ans. 2,80,000

Q.38 नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक का वेतन कितना होता है
Ans. 2,50,000

Q.39 भारत के वित्त आयोग के 14 नंबर के अध्यक्ष कौन थे
Ans. वाई वी रेड्डी

Q.40 भारत में कितने प्रकार के आपातकाल की व्यवस्था है
Ans. तीन प्रकार के

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ