SSC GD CONSTABLE GK QUESTIONS 2024 : SSC GD QUESTION AND ANSWER

SSC GD CONSTABLE GK QUESTIONS 2024 (OUT)

Ssc gd gk questions and answers 2024
Ssc gd gk questions and answers 2024


Ssc gd gk questions and answers : दोस्तों इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 ssc gd exam 2024 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 में आपकी होने वाली है तो आपके एग्जाम को देखते हुए एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं

Ssc gd Constable gk questions 2024




Q.1 लोकसभा तथा राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है

Ans. लोकसभा अध्यक्ष

Q.2 सांसद राज्य सूची के किसी विषय पर कानून कब बना सकती है

Ans. यदि राज्यसभा ऐसा संकल्प पारित करती है

Q.3 प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है

Ans. लोकसभा के सदस्यों द्वारा

Q.4 सर्वोच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किस अनुच्छेद के द्वारा की जाती है

Ans. अनुच्छेद 126

Q.5 उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसे प्राप्त है

Ans. संसद को

Q.6 भारत में संविधान की मूल संरचना के सिद्धांत का स्रोत है

Ans. न्यायिक समीक्षा

Q.7 भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है

Ans. उच्चतम न्यायालय

Q.8 भारत में राज्यपाल बनने वाली पहली महिला कौन थी

Ans. सरोजिनी नायडू

Q.9 राजू के राज्यपाल का प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है

Ans. अनुच्छेद 153

Q.10 भारतीय संविधान में राज्यपाल को मनोनीत किए जाने की पद्धति में किस देश का अनुसरण किया गया है

Ans. कनाडा

Q.11 भारत में राज्य विधान मंडलों का उच्च सदन कौन सा है

Ans. विधान परिषद

Q.12 उच्च न्यायालय का गठन किस अनुच्छेद के द्वारा किया गया है

Ans अनुच्छेद 216

Q.13 सांसद के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में वर्णित है

Ans. अनुच्छेद 79

Q.14 भारत को लगभग दो बराबर भागों में कौन सा अक्षांश विभाजित करता है

Ans. 23:30 डिग्री उत्तरी अक्षांशीय कर्क रेखा

Q.15 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है

Ans. सात वा

Q.17 भारत की जलवायु कैसी है

Ans. मानसूनी जलवायु

Q.18 भारत किस जलसंधि द्वारा श्रीलंका से पृथक होता है

Ans. पाक जलडमरू मध्य

Q.19 नंदा देवी शिखर किस राज्य में अवस्थित है

Ans. उत्तराखंड

Q.20 नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है

Ans. सिक्किम

Q.21 सर क्रीक के विवाद किन दो देशों के मध्य है

Ans. भारत एवं पाकिस्तान

Q.22 कंचनजंगा शिखर की ऊंचाई कितनी है

Ans. 8586

Q.23 भारत में सर्वाधिक वर्षा किन क्षेत्रों में होती है

Ans. पश्चिमी घाट ,पूर्वी हिमालय तथा मेघालय

Q.24 सबसे प्राचीन भारतीय ऐतिहासिक भूगोल में रत्नाकर नाम किसका सूचक था

Ans. हिंद महासागर का

Q.25 कन्याकुमारी को किस ने नाम से जाना जाता है

Ans. केप कोमोरिन

Q.26 पृथ्वी से सूर्य की अधिकतम दूरी कितनी है

Ans. 15.21 करोड़ किलोमीटर

Q.27 वह मध्य रेखा कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों की एक माध्यम से होकर गुजरती है

Ans. अफ्रीका महाद्वीप

Q.28 उत्तरी गोलार्ध में  वर्ष का सबसे छोटा दिन किस तिथि को होता है

Ans 22 दिसंबर

Q.29 घास स्थल वन तथा मरुस्थल किस स्थिति की तंत्र के उदाहरण है

Ans. स्थलीय पारिस्थितिकी  तंत्र के

Q.30 गिरी वन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है

Ans. गुजरात

Q.31 दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है

Ans. उत्तर प्रदेश

Q.32 किस वर्ष को कल्पवृक्ष की उपमा प्रदान की गई है

Ans. नारियल को

Q.33 दुधवा एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व किस राज्य में है

Ans. उत्तर प्रदेश

Q.34 सुंदरवन और बक्सा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है

Ans. पश्चिम बंगाल

Q.35 झूठ का पता लगाने वाला यंत्र कौन सा है

Ans. पॉलीग्राफ

Q.36 गुरुत्वीय में त्वरण मापक यंत्र कौन सा है

Ans. ग्रेवोमीटर

Q.37 दूध की शुद्धता किसी यंत्र द्वारा मापी जाती है

Ans. लैक्टोमीटर

Q.38 जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है

Ans. रेखीय संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर

Q.39 धातु की शुद्धता ज्ञात करने में किस सिद्धांत का प्रयोग किया जाता है

Ans. आर्किमिडीज के सिद्धांत

Q.40 प्रथम श्रेणी के उत्तोलक कौन-कौन से हैं

Ans. कैंची हैंडपंप साधारण तुला 

Q.41 रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है

Ans. संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर

Q.42 किसी कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड पर कौन सा आवेश उत्पन्न होता है

Ans. धन आवेश

Q.43 कैगा परमाणु ऊर्जा केंद्र कहां स्थित है

Ans. कर्नाटक

Q.44 ससंजक बांधों का निर्माण कैसे होता है

Ans. इलेक्ट्रॉनों की परस्पर साझेदारी द्वारा

Q.45 उत्कृष्ट गैसों की संयोजकता कितनी होती है

Ans. शुन्य

Q.46 लहसुन की गंध का क्या कारण है

Ans. सल्फर यौगिक उपस्थिति

Ssc gd constable gk questions 2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ