GK QUESTIONS AND ANSWERS FOR SSC GD

Gk questions and answers for ssc gd 

Ssc gd exam 2024
Ssc gd gk question and answer









Q.1 सोलंकी वंश का अंतिम शासक कौन था

Ans. भीम द्वितीय

Q.2 महमूद गजनी भारत पर प्रथम आगमन कब किया था

Ans. 1000 ई

Q.3 महमूद गजनी सोमनाथ के मंदिर पर कब आक्रमण किया था

Ans. 1025 ई

Q.4 मेवाड़ की राजधानी थी

Ans. चित्तौड़

Q.5 खतौली का युद्ध कब हुआ था

Ans. 1518 ई

Q.6 इस्लामी वस्तु कलाकार रत्न किसे कहा जाता है

Ans. अलाई दरवाजा

Q.7 नेहरू का निर्माण करने वाला प्रथम शासक कौन था

Ans. गयासुद्दीन

Q.8 पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किसको हराया था

Ans. इब्राहिम लोदी

Q.9 सल्तनत काल में बारूद की सहायता से गोला फेंकने वाली मशीन को क्या कहा जाता है

Ans. मंगलीक 

Q.10 यमुना के किनारे मुबारकबाद की स्थापना किसने की थी

Ans. मुबारक शाह

Q.11 विजयनगर साम्राज्य में किस लिपि का प्रयोग होता था

Ans. नंदिनागढ़ी

Q.12 सूफी शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था

Ans. अबू हाशिम

Q.13 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चौथा अधिवेशन कहां हुआ था

Ans. इलाहाबाद 1888

Q.14 सूर्यकिरीट से कौन सी किरणे उत्सर्जित होती है

Ans. एक्स-रे

Q.15 लेटा हुआ ग्रह किसे कहा जाता है

Ans. अरुण ग्रह

Q.16 पृथ्वी का केंद्रीय भाग किस-किस से बना है

Ans. निकेल तथा फेरस

Q.17 भूकंपीय तरंगों को किसके द्वारा नापा जाता है

Ans. सीस्मोग्राफ

Q.18 विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त किस महासागर में स्थित है

Ans. प्रशांत महासागर 

Q.19 नई दुनिया किस महाद्वीप को कहा जाता है

Ans. उत्तरी अमेरिका

Q.20 अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़ी झील कौन सी है

Ans. विक्टोरिया झील

Q.21 असम असम तथा अरुणाचल प्रदेश के बीच कौन सी नदी सीमा बनाती है

Ans. संकोश नदी

Q.22 भारत और चीन के बीच कौन सी सीमा रेखा है

Ans. मैक मोहन रेखा

Q.23 नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है

Ans. सिक्किम

Q.24 अन्ना राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है

Ans. चेन्नई

Q.25 पवन हंस लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी

Ans. 1985

Q.26 अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है

Ans. ईटानगर

Q.27 पूर्व का स्कॉटलैंड किसे कहा जाता है

Ans. मेघालय

Q.28 कोयला नगरी किसे कहा जाता है

Ans. धनबाद

Q.29 भारत का पहला बाघ रिजर्व कौन सा था

Ans. जिम कॉर्बेट

Q.30 सुल्तानपुर झील अभ्यारण कहां स्थित है

Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q.31 घाना पक्षी विहार कहां स्थित है

Ans. भरतपुर राजस्थान

Q.32 पृथ्वी के गर्म होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है

Ans. हरित गृह प्रभाव

Q.33 संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी

Ans. 9 दिसंबर 1946

Q.34 संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा

Ans. 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन

Q.35 हैदराबाद को भारत में किस प्रक्रिया द्वारा मिलाया गया था

Ans. पुलिस कार्रवाई

Q.36 प्रस्तावना की भाषा किस देश के संविधान से लिया गया है

Ans.ऑस्ट्रेलिया

Q.37 संविधान के भाग 3 को कहा जाता है

Ans. भारत का अधिकार पत्र

Q.38 शोषण के विरुद्ध अधिकार किन अनुच्छेद में आता है

Ans. अनुच्छेद 23 से 24

Q.39 राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का वर्णन किस भाग में किया गया है

Ans. भाग 4 अनुच्छेद 36 से 51

Q.40 पदार्थ की चौथी अवस्था कहलाती है

Ans. प्लाज्मा

Q.41 वह पदार्थ जो दो या दो से अधिक तत्वों या यौगिक के किसी भी अनुपात में मिलने पर प्राप्त होता है क्या कहलाता है

Ans. मिश्रण


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ