Gk Questions and Answers for ssc gd 2024 : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024

 

Gk question and answer for ssc gd 2024 

Gk question and answer in hindi

Gk question and answer
Ssc gd exam 2024

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपके एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण है और इस परीक्षा से संबंधित इसी तरीके के क्वेश्चन आपके एसएससी जीडी में मिलने वाले हैं







Q.1 बनिहाल दर्रा किस राज्य में स्थित है

Ans. जम्मू कश्मीर

Q.2 भारत का क्षेत्रफल संपूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है

Ans.2.42%

Q.3 भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है

Ans. 15200km

Q.4 विश्व का सबसे बड़ा ज्ञात नदी द्वीप माजुली किस राज्य में स्थित है

Ans. असम

Q.5 चूलिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है

Ans. चंबल नदी

Q.6 कावेरी नदी का उद्गम स्थल किस पहाड़ी से है

Ans. ब्रह्मगिरि की पहाड़ी

Q.7 भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है

Ans. कुंचिकल

Q.8 हीरा मध्य प्रदेश के किस जिले में पाया जाता है

Ans. पन्ना

Q.9 भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहां स्थित है

Ans. जादूगोड़ा झारखंड

Q.10 उद्योग की रोटी किसे कहा जाता है

Ans कोयला

Q.11 भारत के सबसे लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है

Ans. 3745 किलोमीटर

Q.12 राज्यों में सड़क मार्ग की लंबाई में प्रथम स्थान किस राज्य का है

Ans. महाराष्ट्र

Q.13 भारत में लगभग कितने लाख किलोमीटर सड़क की लंबाई है

Ans. 60 लाख किलोमीटर

Q.14 जवाहर सुरंग स्थित है

Ans. NH-44

Q.15 जनजाति विकास विभाग भारतीय सरकार के अनुसार भारत में जनजाति समुदाय की संख्या कितनी है

Ans 550

Q.16 विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है

Ans. 16 अक्टूबर

Q.17 पेंच राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है

Ans. मध्य प्रदेश

Q.18 सुल्तानपुर वन्य अभ्यारण में स्थित है

Ans. हरियाणा

Q.19 देश के कितने राज्यों में बाघ पाए जाते हैं

Ans. 18 राज्यों में

Q.20 हैदरपुर आंध्र भूमि रामसर साइट किस राज्य में है

Ans. उत्तर प्रदेश

Q.21 दम घोटू गैस किसे कहा जाता है

Ans. कार्बन मोनोऑक्साइड

Q.22 ओजोन परत को मापा जाता है

Ans. डॉबसन ईकाई

Q.23 धान्य लक्ष्मी योजना कब शुरू की गई थी

Ans. 1 फरवरी 2020

Q.24 कर्नाटक राज्य में राज्यसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है

Ans.12

Q.25 किस अनुच्छेद में कहा गया है लोकसभा समय ही अपने सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष चुनेगी

Ans. अनुच्छेद 93

Q.26 भारतीय संविधान में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया

Ans. अनुच्छेद 280

Q.27 नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है

Ans. प्रधानमंत्री

Q.28 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब लागू की गई थी

Ans. अक्टूबर 1999

Q.29 मछली उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है विश्व में

Ans. दूसरा

Q.30 लोकसभा के 17 अध्यक्ष कौन है

Ans. ओम बिरला

Q.31 वर्तमान में कितने राज्यों में विधान परिषद है

Ans. छह राज्यों में

Q.32 आंध्र प्रदेश राज्य में विधान परिषद की कितनी सीटे हैं

Ans.58

Q.33 राज्य के राज्यपाल का वेतन कितना होता है

Ans. 3.50 लाख

Q.34 विधानसभा का कार्यकाल कितना होता है

Ans 5 वर्ष

Q.35 मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है

Ans. राज्यपाल

Q.36 12वीं वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे

Ans. डॉ सी रंगराजन

Q.37 राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है

Ans. राज्यपाल

Q.38 भारतीय संविधान के भाग 17 का संबंध किस है

Ans. भाषा

Q.39 वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा किस अनुच्छेद में की जाती है

Ans. अनुच्छेद 360

Q.40 प्राक्कलन समिति में लोकसभा के कितने सदस्य होते हैं

Ans 30 सदस्य

Q.41 गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया

Ans. 4 नवंबर 2008

Q.42 प्राक्कलन समिति की जुड़वा बहन की समिति को कहा जाता है

Ans. लोक लेखा समिति

Q.43 वित्त विधेयक को परिभाषित किस अनुच्छेद के द्वारा किया गया

Ans अनुच्छेद 112

Q.44 73वें संविधान संशोधन का संबंध किस है

Ans पंचायत राज

Q.45 पृथ्वी के केंद्रीय भाग में सबसे अधिक क्या पाया जाता है

Ans. निकेल

Q.46 धातुओं का राजा किसे कहा जाता है

Ans. सोना

Q.47 कैल्शियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र क्या है

Ans .Caco3

Q.48 विटामिन b1 का रासायनिक नाम क्या है

Ans. थायमिन

Q.49 विटामिन डी का रासायनिक नाम क्या है

Ans. कैल्सिफेराल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ