Gk questions and answers for ssc gd : ssc gd exam 2024

GGK QUESTIONS AND ANSWERS FOR SSC GD : SSC GD EXAM 2024


Ssc gd exam 2024
Ssc gd exam 2024

Ssc gd exam 2024 दोस्तों इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी एग्जाम 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं यह महत्वपूर्ण प्रश्न एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए है और इसी तरीके के क्वेश्चन आपके एसएससी जीडी एग्जाम 2024 में आने वाले हैं

Gk questions and answers for ssc gd





Q.1 रेगुलेटिंग एक्ट द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कहां की गई थी

Ans. कोलकाता 1774 ई

Q.2 केंद्र में द्वैध शासन व्यवस्था किस अधिनियम के द्वारा लागू की गई थी

Ans. भारत शासन अधिनियम 1935

Q.3 आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन कहां से लिया गया है

Ans. जर्मनी के संविधान से

Q.4 भारतीय संघ के अंतर्गत किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे प्राप्त है

Ans. संसद को

Q.5 भारतीय नागरिक की नागरिकता किस आधार पर समाप्त हो सकती है

Ans. परित्याग पर्यवसना और वंचना के आधार पर

Q.6 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रदत्त शिक्षा का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है

Ans. मूल अधिकार

Q.7 संवैधानिक उपचारों का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है

Ans. अनुच्छेद 32

Q.8 भारत का दक्षिणतम बिंदु कहां स्थित है

Ans. इंदिरा पॉइंट ग्रेट निकोबार द्वीप

Q.9 भारत में ग्रीनस्कालीन मानसून के प्रभाव की सामान्य दशा क्या है

Ans. दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व

Q.10 भारत के किन राज्यों में शरद ऋतु में वर्षा होती है

Ans. पंजाब एवं तमिलनाडु

Q.11 गंगा के मैदान की पुरानी जलोढ़ मिट्टी कहलाती है

Ans. बांगर

Q.12 भारत में सर्वाधिक क्षारीय मिट्टी किस राज्य में पाई जाती है

Ans. उत्तर प्रदेश

Q.13 पेरियार वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है

Ans. केरल

Q.14 भारत की सबसे बड़ी तथा लंबी नदी कौन सी है

Ans. गंगा नदी

Q.15 बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है

Ans पदमा

Q.16 भारत के किस राज्य को मसाले का बगीचा कहा जाता है

Ans. केरल

Q.17 भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहां है

Ans. कानपुर

Q.18 सहरिया जनजाति किस राज्य में पाई जाती है

Ans. राजस्थान एवं मध्य प्रदेश

Q.19 डफला जनजाति किस राज्य से संबंधित है

Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q.20 हमारी आकाशगंगा की केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है

Ans. लगभग 25 करोड़ वर्ष

Q.21 अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो किस राज्य में स्थित है

Ans तंजानिया

Q.22 सवाना घास के मैदान का सर्वाधिक विस्तार है

Ans. अफ्रीका में

Q.23 लिपारी दीप कहां स्थित है

Ans. उत्तरी भूमध्य सागर

Q.24 विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है

Ans. ग्रीनलैंड

Q.25 विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है

Ans. न्यू गिनी दीप

Q.26 भारत के अतिरिक्त किस देश में तमिल एक प्रमुख भाषा है

Ans. श्रीलंका

Q.27 कैलाश मानसरोवर तीर्थ स्थल कहां स्थित है

Ans. चीन अधिकृत तिब्बत

Q.28 पराश्रव्य  ध्वनि तरंगें किसके द्वारा सुनी जा सकती है

Ans. कुत्तों एवं डॉल्फिन मछली द्वारा

Q.29 चूहा विष के रूप में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है

Ans. जिंक फास्फाइड

Q.30 उड़िया में नाइट्रोजन का लगभग कितने प्रतिशत होता है

Ans. 47%

Q.31 यकृत में उपस्थित कौन सा पदार्थ मानव शरीर में रक्त को जमने से रोकता है

Ans. हिपैरिन

Q.32 कार्बोहाइड्रेट किस रूप में शरीर में संग्रहित होता है

Ans. ग्लाइकोजन के रूप में

Q.33 पीयूष ग्रंथि किस अंग में पाई जाती है

Ans. मस्तिष्क

Q.34 सल्फा दवाइयां किन बीमारी के उपचार में उपयोग है

Ans. जीवाणु जनहित बीमारियों के लिए

Q.35 खसरा कि संक्रमण के कारण होता है

Ans. विषाणु

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ