GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD : SSC GD EXAM 2024

GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD : SSC GD EXAM 2024

Ssc gd exam 2024
Ssc gd gk question and answer 2024


Ssc gd exam 2024 इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपकी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है और एसएससी जीडी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है


Q.1 वरुण किन दो देशों के बीच सेना का प्रमुख अभ्यास है
Ans. भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच

Q.2 संसार का सबसे ऊंचा पशु कौन सा है
Ans. जिराफ

Q.3 सबसे छोटा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सा है
Ans. वेटिकन सिटी

Q.4 सबसे विशाल मंदिर कौन सा है
Ans. अंकोरवाट का मंदिर कंबोडिया

Q.5 सबसे बड़ी खाड़ी कौन सी है
Ans. मेक्सिको की खाड़ी

Q.6 ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला कौन थी
Ans. आशापूर्णा देवी

Q.7 भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे
Ans. मौलाना अबुल कलाम आजाद

Q.8 सचिन रमेश तेंदुलकर को किस वर्ष भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था
Ans..2014

Q.9 20वे एशियाई खेल 2026 में कहां होंगे
Ans. नागोया जापान

Q.10 चीन का राष्ट्रीय खेल कौन सा है
Ans. टेबल टेनिस

Q.11 प्रथम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कब किया गया था
Ans. 1930

Q.12 आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन सर्वप्रथम कब किया गया था
Ans. 1896 में एथेंस

Q.13 LAN की फुल फॉर्म क्या है
Ans. लोकल एरिया नेटवर्क

Q.14 डिजिटल कैमरे  में प्रयोग होता है
Ans. फोटो डायोड

Q.15 वह मुद्रा जिसका वास्तविक एवं अंकित मूल्य बराबर हो उसे क्या कहते हैं
Ans. प्रामाणिक मुद्रा

Q.16 अखिल भारतीय खादी एवं ग्रामीण बोर्ड की स्थापना किस योजना के दौरान की गई थी
Ans. प्रथम योजना

Q.17 सकल राष्ट्रीय उत्पादन क्या है
Ans. राष्ट्रीय उत्पादन का मूल्यमापन

Q.18 किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास दर सबसे कम रही
Ans. तीसरी पंचवर्षीय योजना

Q.19 भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था
Ans. लॉर्ड कैनिंग

Q.20 भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने द फ्री इंडियन लीजन नमक सेना बनाई थी
Ans. सुभाष चंद्र बोस

Q.21 द्वितीय विश्व युद्ध कब प्रारंभ हुआ था
Ans. 1 सितंबर 1939

Q.22 साइमन कमीशन किस गवर्नर जनरल के समय में आया था
Ans. लॉर्ड इर्विन

Q.23 मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी
Ans. 1906

Q.24 महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का विरोध किसने किया था
Ans. एनजी रंगा

Q.25 आधुनिक युग के अजातशत्रु किसे कहा जाता है
Ans. डॉ राजेंद्र प्रसाद

Q.26 भारत में होमरूल लीग की अवधारणा किस देश से ली गई थी
Ans. आयरलैंड

Q.27 पहले साम्यवादी कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां हुआ था
Ans. कानपुर 26 दिसंबर 1925

Q.28 दिल्ली में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था
Ans. सैयद हैदर रजा ने

Q.29 बंगाल विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन था
Ans. सर एंड्रयूज फ्रेजर

Q.30 स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद शिकागो में कब भाग लिया
Ans. 1893

Q.31 राजा राममोहन राय की समाधि कहां स्थित है
Ans. ब्रिस्टल इंग्लैंड

Q.32 दयानंद सरस्वती द्वारा सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक किस भाषा में लिखी गई है
Ans संस्कृत

Q.33 विधवा पुनर्विवाह को कानून रूप से वेद करने में किसकी भूमिका रही थी
Ans. ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Q.34 टमाटर में लाल रंग किसके कारण उपस्थित होता है
Ans. लाइकोपीन की उपस्थिति के कारण

Q.35 नमक युक्त मिट्टी में उगने वाले पादप क्या कहलाते हैं
Ans. हेलोफाइट्स


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ