GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD 2024
![]() |
Gk question and answer for ssc gd |
Gk question and answer for ssc gd 2024 :ssc gd exam 2024 दोस्तों इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं यह महत्वपूर्ण प्रश्न एसएससी जीडी के लिए और अन्य प्रतियोगिता के लिए महत्वपूर्ण है यदि आप एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो सही वेबसाइट पर आए हैं इस वेबसाइट पर आपको एसएससी जीडी एग्जाम 2024 के लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन मिलते रहेंगे
Gk question and answer for ssc gd 2024
Q.1 आम की फसल के लिए लाभदायक होने के कारण दक्षिण भारत में कौन सी वर्षा होती है
Ans. आम्र वर्षा
Q.2 उत्तर पश्चिम भारत के शुष्क भागों में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली गर्म एवं शुष्क हवाओं को क्या कहते हैं
Ans.लू
Q.3 आधुनिक ढंग से सूती वस्त्र की पहली मिल की स्थापना कब की गई थी
Ans.1818
Q.4 बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना कब की गई थी
Ans.1964
Q.5 तूतीकोरिन बंदरगाह किस राज्य में स्थित है
Ans. तमिलनाडु बंगाल की खाड़ी
Q.6 देश का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है
Ans. मुंबई बंदरगाह
Q.7 मसाले का बगीचा किसे कहा जाता है
Ans केरल
Q.8 धर्मशाला पार्वती नगर किस राज्य में स्थित है
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.9 चैंपियन जनजाति किस दीप में पाई जाती है
Ans. निकोबार दीप समूह में
Q.10 त्रिपुरा राज्य की राजधानी है
Ans. अगरतला
Q.11 उज्जैन नगर किस नदी के तट पर स्थित है
Ans. शिप्रा नदी
Q.12 राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित केवल देवी गाना नेशनल पार्क को किस नाम से जाना जाता है
Ans. पक्षियों का स्वर्ग
Q.13 बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है
Ans. कर्नाटक
Q.14 चंद्रप्रभा राष्ट्रीय अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.15 भारतीय संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम कब पारित किया गया था
Ans. 11 दिसंबर 2002
Q.16 भारत में किसी वर्ष कब तक माना जाता है कब से कब
Ans. 1 जुलाई से 30 जून
Q.17 रंगराजन समिति का संबंध किस है
Ans. पेट्रोलियम उत्पादकों
Q.18 सोयाबीन उत्पादन में दूसरे नंबर पर कौन सा राज्य आता है
Ans. महाराष्ट्र
Q.19 राष्ट्रीय जूठ बोर्ड का मुख्यालय कहां है
Ans. कोलकाता
Q.20 भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची का संबंध किस है
Ans. दल बदल का कानून
Q.21 भारतीय संविधान में संसदात्मक शासन प्रणाली किस देश से ली गई है
Ans. ब्रिटेन
Q.22 संविधान की प्रस्तावना को कहा जाता है
Ans. संविधान की कुंजी
Q.23 भारतीय संविधान में उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
Ans. अनुच्छेद 18
Q.24 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
Ans. अनुच्छेद 25 से 28
Q.25 कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का पृथक्करण किस अनुच्छेद में दिया गया है
Ans. अनुच्छेद 50
Q.26 सबसे लंबी अवधि तक एक ही विवाह का कार्यभार संभालने वाली केंद्रीय मंत्री कौन थी
Ans. राजकुमारी अमृत कौर
Q.27 सबसे अधिक उम्र में बनने वाल प्रधानमंत्री कौन थे
Ans. मोरारजी देसाई
Q.28 सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाल व्यक्ति कौन थे
Ans. राजीव गांधी
Q.29 भारत के छठे नंबर के उपराष्ट्रपति कौन थे
Ans. न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह
Q.30 मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किस अनुच्छेद में किया गया है
Ans. अनुच्छेद 167
Q.31 भारतीयों को भारत के प्रशासन में भाग लेने का अधिकार किस अधिनियम के द्वारा प्राप्त हुआ?
Ans. चार्टर एक्ट 1833 के द्वारा
Q.32 भारतीय संविधान सभा का गठन किसके अंतर्गत किया गया था
Ans. कैबिनेट मिशन 1946 के अंतर्गत
Q.33 संविधान सभा में पंडित नेहरू द्वारा उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया था?
Ans. 13 दिसंबर 1946
Q.34 संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी
Ans. 9 दिसंबर 1946
Q.35 प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे
Ans. सरदार वल्लभभाई पटेल
Q.36 भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है
Ans. रूस के संविधान से
Q.37 भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.38 राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन किस देश के संविधान से लिया गया है
Ans. दक्षिण अफ्रीका
Q.39 भारतीय संविधान के भाग 15 में क्या दिया गया है
Ans. निर्वाचन
Q.40 सातवीं अनुसूची के अंतर्गत क्या रखा गया है
Ans. संघ सूची राज्य सूची तथा समवर्ती सूची
Q.41 मूल संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और कितनी अनुसूचियां थी
Ans. 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां
Q.42 भारत में राजनीतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन है
Ans. जनता
Q.43 जनगणना को किस सूची के अंतर्गत रखा गया है
Ans. संघ सूची
Q.44 कृषि भारतीय संविधान की किस सूची से संबंधित है
Ans. राज्य सूची
Q.45 किस संविधान संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था
Ans. 42 वें संविधान संशोधन के द्वारा
Q.43 संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत होगा
Ans. राज्यों का संघ
Q.44 जीवन का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है
Ans. अनुच्छेद 21
Q.45 मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है
Ans. न्यायपालिका
Q.46 अंडमान एंड निकोबार दीप समूह स्थित है
Ans. बंगाल की खाड़ी
Q.47 मेघालय का पठार किसका भाग है
Ans. प्रायद्वीपीय भारत का
Q.48 भारत में मानसून का आगमन सबसे पहले किस राज्य में होता है
Ans. केरल में
Q.49 फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट कहां स्थित है
Ans. देहरादून
Q.50 श्रीशैलम वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.51 बुक्सा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.52 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है
Ans. 28 फरवरी
Q.53 विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
Ans. 7 अप्रैल
Q.54 विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है
Ans. 29 जुलाई
Q.55 उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है
Ans. सरस
Q.56 मानस किसकी सहायक नदी है
Ans. ब्रह्मपुत्र
Q.57 गंगा नदी के तट पर स्थित सबसे बड़ा शहर कौन सा है
Ans. कानपुर
Q.58 सोन नदी का उद्गम स्थल है
Ans. अमरकंटक की पहाड़ी
Q.59 दूधसागर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है
Ans. मांडवी नदी
Q.60 राजसमंद झील किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान
Q.61 भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है
Ans. वुलर झील जम्मू कश्मीर
Q.62 भारत के किस राज्य को मसाले का बगीचा कहा जाता है
Ans. केरल
Q.63 झरिया कोयला उत्पादन क्षेत्र किस राज्य में स्थित है
Ans. झारखंड
Q.64 लोकतक ताप विद्युत केंद्र स्टेशन किस राज्य में है
Ans. मणिपुर
Q.66 पवन ऊर्जा के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है
Ans. तमिल नाडु
Q.67 भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन सा है
Ans. विशाखापट्टनम
Q.68 छत्तीसगढ़ में कोरबा किसके लिए प्रसिद्ध है
Ans. एल्युमिनियम उद्योग के लिए
Q.69 वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है
Ans. पोर्ट ब्लेयर
Q.70 जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है
Ans. लक्षद्वीप
Q.71 न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाला राज्य कौन सा है
Ans. बिहार
Q.72 कोम जनजाति किस राज्य में पाई जाती है
Ans. मणिपुर
Q.73 भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान कहां स्थित है
Ans. नई दिल्ली
Q.74 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कहां स्थित है
Ans. नई दिल्ली
Q.75 केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
Ans. धनबाद झारखंड
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.