GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD 2024

GK QUESTION AND ANSWER FOR SSC GD 2024


Ssc gd gk question and answer
Gk question and answer for ssc gd 2024



Gk question and answer for ssc gd 2024 नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉक पर आप सभी का स्वागत है जैसे कि आप सभी जानते हैं एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 आने वाली है नवंबर दिसंबर में एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन आ सकता है इस पोस्ट में आपको एसएससी जीडी 2024 के लिए जनरल नॉलेज के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को पूरा विजिट करें





Q.1 भारत का सबसे विशाल पक्षी उद्यान किस राज्य में है

Ans. भरतपुर राजस्थान

Q.2 लेपचा जनजाति किस राज्य में पाई जाती है

Ans. सिक्किम

Q.3 मसूरी पर्वतीय नगर किस राज्य में स्थित है

Ans. उत्तराखंड

Q.4 मिजोरम राज्य की राजधानी है

Ans. आइजोल

Q.5 भारत का वन नगर किसे कहा जाता है

Ans. देहरादून

Q.6 नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है

Ans. कृष्णा नदी आंध्र प्रदेश तेलंगाना

Q.7 कोटा किस नदी के तट पर स्थित है

Ans. चंबल नदी

Q.8 सुंदरवन का डेल्टा में कैसे वन पाए जाते हैं

Ans. मौग्रोव वन

Q.9 झेलम नदी का उद्गम स्थल कहां है

Ans. शेषनाग झील जम्मू कश्मीर

Q.10 कांडला बंदरगाह किस राज्य में स्थित है

Ans. गुजरात

Q.11 उज़्बेकिस्तान की राजधानी है

Ans. ताशकंद

Q.12 मेडागास्कर महाद्वीप स्थित है

Ans. हिंद महासागर

Q.13 नागासाकी किस द्वीप पर स्थित है

Ans. क्यूशू

Q.14 वोल्गा नदी कहां जाकर गिरती है

Ans. कैस्पियन सागर

Q.15 रोम किस नदी के तट पर स्थित है

Ans. टाइबर

Q.16 भूमध्य सागर का द्वार किसे कहा जाता है

Ans. जिब्राल्टर

Q.17 वायुमंडल में सर्वाधिक गैस पाई जाती है

Ans. नाइट्रोजन

Q.18 पृथ्वी के ऊपरी भाग को क्या कहा जाता है

Ans. भूपर्पटी

Q.19 पृथ्वी का केंद्रीय भाग बना होता है

Ans. निकेल व फेरस

Q.20 पृथ्वी की अधिकतम ऊंचाई एवं अधिकतम गहराई में कितना अंतर है

Ans. 20 किलोमीटर

Q.21 मंगल ग्रह के दो उपग्रहों के नाम बताओ

Ans. फोबोस और डेमोंस

Q.22 प्लासी का युद्ध कब हुआ था

Ans. 1757 ई 

Q.23 राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक कौन थे

Ans. दांतिदर्ग

Q.24 समाचार दर्पण के संस्थापक कौन थे

Ans. विलियम कैरी

Q.25 मीरात उल अखबार के संस्थापक कौन थे

Ans. राजा राममोहन राय

Q.26 गांधी इरविन समझौता कब हुआ था

Ans. 4 मार्च 1931

Q.27 वेद समाज के संस्थापक कौन थे

Ans. आचार्य केशव चंद्र सेन

Q.28 हरमिट ऑफ शिमला किसे कहा जाता है

Ans. ए ओवन ह्मूम

Q.29 कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई थी

Ans. 1934

Q.30 ब्रिटिश हाउस ऑफ़ कॉमंस का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे

Ans. W.C बनर्जी

Q.29 कौन सा गवर्नर जनरल अपने आप को बंगाल का शेर कहता था

Ans. लॉर्ड वेलेजली

Q.30 भारतीय प्रेस का मुक्ति दाता किसे कहा जाता है

Ans. चार्ल्स मेटकॉफ

Q.31 किसी विभाग की स्थापना किसके समय में की गई थी

Ans. लॉर्ड मेयो

Q.32 टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी

Ans. 1799 ई

Q.33 सिखों के आठवें गुरु का नाम क्या था

Ans. हरकिशन

Q.34 बहादुर शाह का पूर्व नाम क्या था

Ans. मुअज्जम

Q.35 सूरत की संधि कब हुई थी

Ans.1775

Q.36 पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था

Ans. 1761 ई

Q.37 ईरान का नेपोलियन किसे कहा जाता है

Ans. नादिर शाह

Q.38 पुरंदर की संधि कब और किसके बीच हुई थी

Ans. 1665 ई महाराजा जयसिंह और शिवाजी के बीच

Q.39 औरंगजेब के समय हुए जाट विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था

Ans. गोकुल एवं राजाराम

Q.40 भारतीय संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश से लिया गया है

Ans. अमेरिका के संविधान से

Q.41 भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है किस अनुच्छेद में कहा गया है

Ans. अनुच्छेद 64

Q.42 भारत के छठे नंबर के राष्ट्रपति कौन थे

Ans. नीलम संजीव रेड्डी

Q.43 किसका वेतन आयकर से मुक्त होता है

Ans. राष्ट्रपति का वेतन

Q.44 विधि के समक्ष क्षमता किस अनुच्छेद में दिया गया है

Ans. अनुच्छेद 14

Q.45 पृथ्वी की सतह से ऊपर या नीचे जाने पर g के मान पर पर क्या प्रभाव पड़ता है

Ans. घटता

Q.46 रेडियोएक्टिविटी की खोज किसने की थी

Ans. हेनरी बैकेरल

Q.47 रेडियो टेलीग्राफ की खोज किसने की थी

Ans. मारकोनी

Q.48 जीव द्रव्य का नामकरण किसके द्वारा किया गया था

Ans. पुर्किंजे 1839

Q.49 केंद्र की खोज किसने की थी

Ans. रॉबर्ट ब्राउन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ