Up police gk questions in hindi
Q. सिंधु सभ्यता की मुख्य फैसले थी
Ans. गेहूं और जो
Q.2 सिंधु सभ्यता की लिपि कैसी थी
Ans. भाव चित्रात्मक
Q.3 जैन धर्म में किसकी मान्यता थी
Ans. आत्मा
Q.4 एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था
Ans. राष्ट्रकूटों के द्वारा
Q.4 चंद्रगुप्त मौर्य का उत्तराधिकारी कौन हुआ
Ans. बिंदुसार
Q.5 शुंग वंश की नींव किसने डाली थी
Ans. पुष्यमित्र शुंग
Q.6 लोहा एवं रक्त की नीति किसने बनाई थी
Ans. बलबन ने
Q.7 विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने और कब की थी
Ans. हरिहर एवं बुक्का 1336 ईस्वी में
Q.8 बाबर को अपनी उदारता के लिए कौन सी उपाधि दी गई थी
Ans. कलंदर
Q.9 1761 में मैसूर का शासक कौन बना था
Ans. हैदर अली
Q.10 भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना किसके समय में हुई
Ans. लॉर्ड कर्जन के समय
Q.11 क्रांतिकारी का पिता किसे कहा जाता है
Ans. श्याम जी कृष्ण वर्मा
Q.12 करो या मरो का नारा किसने दिया था
Ans. महात्मा गांधी
Q.13 भूदान आंदोलन की स्थापना किसने की थी
Ans. विनोबा भावे 1951
Q.14 मारो फिरंगी की को नारा किसने दिया था
Ans. मंगल पांडे
Q.15 इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है
Ans. जोसेफ मैजिनी
Q.16 मापतोल की दशमलव प्रणाली किसकी देन है
Ans. फ्रांस की
Q.17 सूर्य का सबसे नजदीक का ग्रह कौन सा है
Ans. बुध ग्रह
Q.18 पाम तेल की नदी किसे कहा जाता है
Ans. नाइजर नदी को
Q.19 अर्जेंटीना का हृदय किसे कहा जाता है
Ans. पंपास
Up police gk questions in hindi
Q.20 अरब रेगिस्तान में बहने वाली गर्म और शुष्क हवा कहलाती है
Ans. सिमूम
Q.21 स्वेज नहर का निर्माण कब हुआ था
Ans.1869
Q.22 न्यूयॉर्क किस नदी के किनारे स्थित है
Ans. हडसन नदी
Q.23 मेकाल का पठार कहां है
Ans. छत्तीसगढ़
Q.24 लक्षद्वीप समूह के सभी द्वीप पर कौन सी भाषा बोली जाती है
Ans. मलयालम
Q.25 गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है
Ans. पद्मा नदी
Q.26 भारत की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी है
Ans. चिल्का झील उड़ीसा
Q.27 रवि की फसल कब बोई जाती है
Ans. अक्टूबर नवंबर
Q.28 भारतीय गन्ना अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है
Ans. कोयंबटूर
Q.29 मिट्टी के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहा जाता है
Ans. पीडोलॉजी
Q.30 कागज का पहला सफल कारखाना कब और कहां लगाया गया था
Ans. लखनऊ 1879
Up police gk questions in hindi
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.