GK QUESTION IN HINDI FOR SSC GD : एसएससी जीडी परीक्षा 2023
एसएससी जीडी परीक्षा 2023 |
Q.1 सिंधु घाटी सभ्यता की सामान्य तिथि मानी गई है
Ans. 2400 ईसा पूर्व से 1750 ईसा पूर्व
Q.2 सिंधु घाटी सभ्यता की खोज किसने की थी
Ans. राय बहादुर दयाराम साहनी
Q.3 हड़प्पा किस नदी के तट पर स्थित है
Ans. रावी नदी
Q.4 शुंग वंश का संस्थापक कौन था
Ans. पुष्यमित्र शुंग
Q.5 गिरनार शिलालेख कहां स्थित है
Ans. गुजरात
Q.6 पाल वंश का संस्थापक कौन था
Ans. गोपाल
Q.7 भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम अरबी कौन था
Ans. मोहम्मद बिन कासिम
Q.8 महमूद गजनी का सबसे चर्चित आक्रमण कौन सा था
Ans. सोमनाथ का मंदिर 1025 ई
Q.9 रजिया ने किस से शादी की थी
Ans अल्तूनिया
Q.10 कांग्रेस छय रोग से मरने ही वाली है यह टिप्पणी किसने की थी
Ans. अरविंद घोष
Q.11 आत्मीय सभा की स्थापना किसने की थी
Ans. 1815 राजा राममोहन राय
Q.12 निरंकारी आंदोलन की शुरुआत किसने की थी
Ans. दयाल दास
Q.13 लाइफ डिवाइन पुस्तक के लेखक कौन है
Ans. अरविंद घोष
Q.14 लाल ग्रह किस ग्रह को कहा जाता है
Ans. मंगल ग्रह
Q.15 शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह का नाम क्या है
Ans. टाइटन
Q.16 लैंड ऑफ़ थंडरबोल्ट किस देश को कहा जाता है
Ans. भूटान
Q.17 बुशमैन जनजाति कहां पाई जाती है
Ans. कालीहारी मरुस्थल बोत्सवाना
Q.18 पनामा नहर का निर्माण कब किया गया था
Ans. 14 अगस्त 1914
Q.19 काहिरा किस नदी के तट पर स्थित है
Ans. नील नदी
Q.20 सिंधु नदी का उद्गम स्थल कहां है
Ans. मानसरोवर झील
Q.21 अरब का पठार कहां स्थित है
Ans. दक्षिणी पश्चिमी एशिया में
Q.22 रूस देश की मुद्रा का नाम क्या है
Ans. रूबल
Q.23 भारत और अफगानिस्तान के बीच कौन सी रेखा है
Ans. डुरण्ड रेखा
Q.24 माना दर्रा किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तराखंड
Q.25 जनसंख्या की दृष्टि से सबसे अधिक जनजाति जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है
Ans. मध्य प्रदेश
Q.26 उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है
Ans. कानपुर
Q.27 पेरियार राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है
Ans. केरल
Q.28 बाघ दिवस कब मनाया जाता है
Ans. 29 जुलाई
Q.29 प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत कब की गई
Ans. 28 अगस्त 2014 एसएससी जीडी परीक्षा 2023
Q.30 राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन कब किया गया था
Ans. जनवरी 2004
Q.31 भारतीय संविधान में प्रस्तावना की भाषा कहां से ली गई है
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q.32 भाषा के आधार पर बनाए जाने वाला पहला राज्य कौन सा था
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.33 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किन अनुच्छेद में रखा गया है
Ans. अनुच्छेद 25 से 28
Q.34 राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम से अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है
Ans. 250gk question in hindi for ssc gd
Q.35 इलाहाबाद हाई कोर्ट की स्थापना कब की गई थी
Ans. 1866 ई
Q.36 उपराष्ट्रपति की मासिक वेतन कितना होता है
Ans. चार लाख
Q.37 प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है
Ans. 8 मिनट 16.6 सेकंड
Q.38 धातुओं का राजा किसे कहा जाता है
Ans. सोना
Q.39 प्याज लहसुन में गंध किस कारण से आता है
Ans. पोटेशियम की उपस्थिति के कारण
Q.40 T.N.G की फुल फॉर्म क्या है
Ans. ट्राई नाइट्रो ग्लिसरीन
Q.41 पेड़ों की छाल पर उगने वाले लाईकेन को क्या कहा जाता है
Ans. कोर्टीकोल्स
Q.42 प्रयोगशाला के उपकरण में किस कांच का प्रयोग किया जाता है
Ans. पायरेक्स कांच
Q.43 कोशिका भित्ति बनी होती है
Ans. काइटिन
Q.44 जीवाणु विज्ञान का पिता किसे कहा जाता है
Ans.ल्यूवेनहॉक
Q.45 चेचक के तक की खोज किसने की थी
Ans. एडवर्ड जेनर
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.