UP POLICE GK QUESTIONS IN HINDI : up police exam 2023
Up police gk questions in hindi |
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको up police gk questions in hindi
से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे यह प्रश्न आपके up police exam 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए क्वेश्चन बहुत ही महत्वपूर्ण है तो पोस्ट को आप एंड तक जरूर पढे up police gk questions in hindiऔर अच्छे लगे तो लाइक और शेयर जरूर करना यूपी पुलिस जीके क्वेश्चन इन हिंदी up police exam 2023
Ans. दक्षिण अफ्रीका
Q.2 भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किस देश से ली गई है
Ans. ऑस्ट्रेलिया से
Q.3 सट्टा और जुआ किस सूची के अंतर्गत आते हैं
Ans. राज्य सूची
Q.4 शिक्षा की सूची का विषय है
Ans. समवर्ती सूची
Q.5 जीवन का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
Ans. अनुच्छेद 21
Q.6 वर्तमान में राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना है
Ans. ₹500000
Q.7 संघ की कार्यपालिका शक्ति किस अनुच्छेद में दी गई है
Ans. अनुच्छेद 53
Q.8 वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है
Ans. राष्ट्रपति
Q.9 नगरपालिका किस संविधान संशोधन से संबंधित है
Ans. 74 व संविधान संशोधन अधिनियम
Q.10 भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे
Ans. ज्ञानी जैल सिंह
Q.11 घटप्रभा वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
Ans. कर्नाटक
Q.12 सोन नदी का उद्गम स्थल कहां है
Ans. अमरकंटक की पहाड़ी
Q.13 कल्याण सोना किस फसल की किस्म है
Ans. गेहूं की
Q.14 भारतीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहां है
Ans. करनाल
Q.15 डफला जनजाति किस राज्य की जनजाति है
Ans. अरुणाचल प्रदेश
Q.16 आदिवासियों का पितामह किसे कहा जाता है
Ans. ठक्कर बाप्पा
Q.17 भारतीय खगोल संस्थान कहां स्थित है
Ans. बेंगलुरु
Q.18 आकार एवं द्रव्यमान की दृष्टि से सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है
Ans. बृहस्पति
Q.19 कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस देश में है
Ans. इक्वेडोर
Q.20 अटाकामा मरुस्थल किस देश में स्थित है
Ans. चिली देश
Q.21 उगते सूर्य का देश किसे कहा जाता है
Ans. जापान
Q.22 स्वेज नहर किसको जोड़ती है
Ans. लाल सागर और भूमध्य सागर को
Q.23 हवाई दीप किस महा सागर में स्थित है
Ans. प्रशांत महासागर
Q.24 चावल उत्पादन में अग्रणी देश कौन सा है
Ans. चीन दूसरे नंबर पर भारत
Q.25 परमाणु ऊर्जा के दो मुख्य खनिज कौन से हैं
Ans. थोरियम एवं यूरेनियम
Q.26 भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है
Ans. अहमदाबाद
Q.27 बुक्सा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.28 मांडा स्थल किस नदी के किनारे पर स्थित है
Ans. चेनाब
Q.29 महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था
Ans. 563 ईसा पूर्व
Q.30 जम्मू कश्मीर की सबसे शक्तिशाली शासिका कौन थी
Ans.रानी दिद्दा
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.