उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023 : Up Police exam 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023 : Up Police exam 2023 


उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023 :- दोस्तों इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023 (up police exam 2023 )के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे यह प्रश्न उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023 up police exam 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023 देने जा रहे हैं तो परीक्षा की दृष्टि से यह प्रश्न Up Police exam 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है


उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023




Q.1 स्टील में कार्बन की मात्रा कितनी होती है

Ans.0.1 से 2%

Q.2 रासायनिक दृष्टि से सिंदूर किसका मिश्रण है

Ans. मरक्यूरिक सल्फाइड

Q.3 वर्मी कल्चर में कौन सा गेट प्रयुक्त होता है

Ans. केंचुआ

Q.4 लंबे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है

Ans. किडनी

Q .5 पीलिया से कौन सा अंग प्रभावित होता है

Ans. यकृत

Q.6 लार किसके पाचन में सहायक होता है

Ans. स्टार्च

Q.7 मैं आकाश गंगा की नागरिक हूं यह कथन किसने कहा था

Ans. कल्पना चावला

Q.8 डीआरडीओ की स्थापना किस वर्ष की गई थी

Ans. 1958 में

Q.9 भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब किया गया था

Ans. 18 मई1974 में

Q.10 नेशनल डिफेंस कॉलेज कहां स्थित है

Ans. नई दिल्ली

Q.11 सबसे हल्की और सबसे भारी धातु क्रम से कौन सी है

Ans. लिथियम एवं ऑस्मियम

Q.12 फोटोइलेक्ट्रिक सेल में किस धातु का उपयोग होता है

Ans. सेलीनियम

Q.13 जंग रहित लोहा बनाने में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है

Ans. क्रोमियम

Q.14 पीतल धातु किन धातुओं का संगठन है

Ans. तांबा और जिंक

Q.15 जर्मन सिल्वर में कौन सी धातुएं होती है

Ans. तांबा जस्ता एवं निकिल

Q.16 भारत में काला सोना के रूप में कौन सा मसाला जाना जाता है

Ans. काली मिर्च

Q.17 भारत में सर्वाधिक काजू किस राज्य में उत्पादन किए जाते हैं

Ans. महाराष्ट्र में

Q.18 बाजरे की कृषि कि जलवायु में की जाती है

Ans. उष्ण एवं शुष्क

Q.19 कौशल किस फसल की उन्नत प्रजाति है

Ans. मूंगफली

Q.20 भूरी क्रांति का संबंध किस उत्पादन से है

Ans. उर्वरक उत्पादन

Q.21 अदरक के खाने योग्य भाग को क्या कहा जाता है

Ans. प्रकंद

Q.22 राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान कहां है

Ans. कटक

Q.23 बॉक्साइट किस धातु का प्रमुख अयस्क है

Ans. एल्युमिनियम का

Q.24 कौन सा उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करता है

Ans. लोहा एवं इस्पात

Q.25 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है

Ans. नई दिल्ली

Q.26. भारतीय खगोल संस्थान कहां स्थित है

Ans. बैंगलोर

Q.27 पृथ्वी किन ग्रहों के मध्य स्थित है

Ans. शुक्र एवं मंगल

# उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 2023

Q.28 किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है

Ans. माउंट स्ट्रांबोली

Q.29 ईरान के दो प्रमुख मृत ज्वालामुखी कौन सी है

Ans. देवबंद कोह सुल्तान

Q.30 विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है

Ans. कोटोपैक्सी

Q.31 रेग मरुस्थल कहां स्थित है

Ans. अल्जीरिया

Q.32 हवाई दीप किस महासागर में स्थित है

Ans. प्रशांत महासागर

Q.33 ओजोन परत वायुमंडल की किस परत में अवस्थित है

Ans. समताप मंडल में

Q.34 बुशमैन कि मरुस्थल में निवास करती है

Ans. अफ्रीका का कालीहारी मरुस्थल

Q.35 समान वायुदाब वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा क्या कहलाती है

Ans. समदाब रेखा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ