भारत का राष्ट्रपति : President of india

भारत का राष्ट्रपति                    भारत का राष्ट्रपति

दोस्तों इस पोस्ट में हम भारत का राष्ट्रपति President of india  से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने वाले हैं भारत के राष्ट्रपति से संबंधित परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं तो भारत का राष्ट्रपति President of india  महत्वपूर्ण टॉपिक है तो दोस्तों इस टॉपिक में हम जाने वाले हैं राष्ट्रपति कौन होता है? राष्ट्रपति की क्या योग्यताएं होती है? राष्ट्रपति का निर्वाचन मंडल और राष्ट्रपति का कार्यकाल राष्ट्रपति पर महाभियोग किस तरीके से लाया जाता है राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और राष्ट्रपति के अधिकार एवं कर्तव्य राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां और राष्ट्रपति के सभी अनुच्छेद तो इन सभी टॉपिक पर इस पोस्ट में आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है


भारत का राष्ट्रपति : president of india



भारत के राष्ट्रपति के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है


1. राष्ट्रपति कौन होता है? who is the president
2. राष्ट्रपति पद की योग्यता क्या होती है?
3. राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचन मंडल?
4. भारत के सभी राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल?
5. राष्ट्रपति पर महाभियोग?
6. राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते?
7.राष्ट्रपति के अधिकार एवं कर्तव्य?
8. राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां?
9. राष्ट्रपति के सभी अनुच्छेद?



Q.1 राष्ट्रपति कौन होता है? who is the president

Ans. राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रधान होता है राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक कहलाता है भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में ही निहित होती है


Q.2 राष्ट्रपति पद की क्या योग्यता होती है?

  • Ans. भारत का नागरिक हो 
  • 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
  •  लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो
  •  चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो


Q.3 राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचन मंडल?

  • Ans. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्यसभा लोकसभा और राज्यों के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य रहते हैं और नवीनतम व्यवस्था के अनुसार पुडुचेरी विधानसभा तथा दिल्ली के विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को भी सम्मिलित किया गया है

  • राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मंडल के 50 सदस्य प्रस्तावक तथा 50 सदस्य अनुमोदक होते हैं

  • एक ही व्यक्ति जितनी बार चाहे राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हो सकता है

  • राष्ट्रपति का निर्वाचन समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली और एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है

  • राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवादों का निपटारा उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाता है

  • राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा

  • पद धारण करने से पूर्व राष्ट्रपति को एक निर्धारित प्रपत्र पर भारत के मुख्य न्यायाधीश अथवा उनकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश के सम्मुख शपथ लेनी पड़ती है

Q.4 भारत के सभी राष्ट्रपति

1. राजेंद्र प्रसाद
2. डॉ एस राधाकृष्णन
3. डॉ जाकिर हुसैन
4. वीवी गिरी
5. फखरुद्दीन अली अहमद
6. नीलम संजीव रेड्डी
7. ज्ञानी जेल सिंह
8. आर वेंकटरमन
9. डॉ शंकर दयाल शर्मा
10. के आर नारायण
11. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
12. प्रतिभा पाटिल
13. प्रणव मुखर्जी
14. रामनाथ कोविंद
15. द्रौपदी मुर्मू


Q.5 भारत राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया

Ans. राष्ट्रपति द्वारा संविधान के प्रधानों के लंदन पर संसद के किसी सदन द्वारा उस पर महाभियोग लाया जा सकता है इसके लिए राष्ट्रपति को 14 दिन पहले लिखित सूचना दी जाए जिस पर उस सदन के एक चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर हो संसद के उच्च सदन जिसमें महाभियोग का प्रस्ताव पेश है के दो तिहाई सदस्य द्वारा पारित कर देने पर प्रस्ताव दूसरे सदन में जाएगा तब दूसरे सदन राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोपों की जांच करेगा या कराएगा और ऐसी जात में राष्ट्रपति के ऊपर लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने वाला प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत से पारित हो जाता है तब राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उसी तिथि से राष्ट्रपति को त्यागपत्र देना पड़ेगा

राष्ट्रपति की रिक्ति को 6 महीने के अंदर भरना होता है


Q.6 राष्ट्रपति के वेतन एवं भत्ते

  • राष्ट्रपति का मासिक वेतन ₹500000 है
  • राष्ट्रपति का वेतन आयकर से मुक्त होता है
  • राष्ट्रपति को निशुल्क निवासस्थान में संसद द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते प्राप्त होते हैं
  • राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उसके वेतन तथा भत्ते में किसी प्रकार की कमी नहीं की जा सकती है
  • राष्ट्रपति के लिए ₹900000 वार्षिक पेंशन निर्धारित किया गया है

Q.7 राष्ट्रपति के अधिकार एवं कर्तव्य
नियुक्ति संबंधी अधिकार

  • भारत का प्रधानमंत्री की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्री परिषद के अन्य सदस्यों की नियुक्ति 
  • सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति 
  • भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति
  •  राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति
  •  मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति 
  • भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति
  •  भारत के अंतर राज्य परिषद के सदस्यों की नियुक्ति
  •  संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों के नियुक्ति 
  • वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति 
  • भाषा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति
  •  पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों की नियुक्ति 
  • अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों की नियुक्ति 
  • भारत के राजदूतों तथा अन्य राजनयिकों की नियुक्ति
  •  अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में रिपोर्ट देने वाले आयोग को भी सदस्यों की नियुक्ति आदि


Q.8 राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां

आपातकाल से संबंधित उपबंध भारतीय संविधान के भाग अट्ठारह के अनुच्छेद 352 से 307 के अंतर्गत मिलता है मंत्री परिषद के परामर्श से राष्ट्रपति तीन प्रकार के आपात लागू कर सकता है यदि आप भाई आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाया गया पाठ राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर उत्पन्ना पाठ अर्थात राष्ट्रपति शासन वित्तीय आपात

सरस्वती किसी सार्वजनिक महत्व के प्रशन पर उच्च न्यायालय से अनुच्छेद 143 के अधीन परामर्श ले सकता है लेकिन वह यह परामर्श मारने के लिए बाध्य नहीं है

राष्ट्रपति की किसी विधायक पर अनुमति देने आना देने के निर्णय लेने की सीमा का अभाव होने के कारण राष्ट्रपति जेबी वीटो का प्रयोग कर सकता है क्योंकि अनुच्छेद 111 केवल यह कहता है कि यदि राष्ट्रपति विधायक लौटाना चाहता है तो विधायक को उसे प्रस्तुत किए जाने के बाद यथाशीघ्र लौटा देगा जब भी वीटो शक्ति का प्रयोग का उदाहरण है 1986 में संसद द्वारा पारित भारतीय डाकघर संशोधन विधेयक जिस पर तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने कोई निर्णय नहीं लिया और 3 वर्ष पश्चात 19 सौ 89 अगले राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने इस विधेयक को नई राष्ट्रीय मोर्चा सरकार के पास पुनर्विचार के लिए भेजा लेकिन सरकार ने से रद्द करने का फैसला लिया



Q.9 भारत के राष्ट्रपति के सभी अनुच्छेद

  • अनुच्छेद 52 भारत का राष्ट्रपति
  • अनुच्छेद 53 संघ की कार्यपालिका शक्ति 
  • अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल 
  • अनुच्छेद 55 राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति 
  • अनुच्छेद 56 राष्ट्रपति की पदावली
  •  अनुच्छेद 57 पुनः निर्वाचन के लिए पात्रता
  •  अनुच्छेद 58 राष्ट्रपति निर्वाचित होने की अर्हता
  •  अनुच्छेद 59 राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें 
  • अनुच्छेद 60 राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान 
  • अनुच्छेद 61 राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया 
  • अनुच्छेद 62 राष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में उसे भरने के लिए 
  •  अनुच्छेद 72 क्षमा आदि
  •  अनुच्छेद 76 संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ