Gk Questios And Answer : Gk In Hindi

दोस्तों इस पोस्ट में आपको जनरल नॉलेज gk questions and answers,के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलने वाले हैं आपकी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है

Gk question

Gk question and answer
Gk in hindi


 Q.1 सार्स क्या है

Ans. विषाणु द्वारा फैलने वाला रोग

Q.2 हरित क्रांति का जनक कौन था

Ans. एमएस स्वामीनाथन

Q.3 श्वेत क्रांति का संबंध है

Ans. दूध से










Q.4 गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है

Ans. रेलगाड़ी में लोगों को जलाए जाने के लिए

Q.5 अंतिम मुगल बादशाह कौन था

Ans. बहादुर शाह जफर द्वितीय

Q.6 सती प्रथा का विरोध किसने किया था


Ans. राजा राममोहन राय ने

Q.7 ओबीसी की फुल फॉर्म क्या है

Ans. अदर बैकवर्ड क्लासेस

Q.8 सेल(SAIL) क्यों प्रसिद्ध है

Ans. स्टील उत्पादन के लिए

Q.9 पुष्कर का मेला कहां लगता है

Ans. अजमेर

Q.10 आजाद हिंद फौज की स्थापना कहां की गई थी

Ans. सिंगापुर में

Q.11 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का कौन सा स्थान है

Ans. सातवा

Q.12 जाकिर हुसैन का संबंध किससे है

Ans. तबले से

Q.13 लाल बहादुर की समाधि किस नाम से जानी जाती है

Ans. विजय घाट

Q.14 स्वेज नहर जोड़ती है

Ans. लाल सागर और भूमध्य सागर को

Q.15 मसालों की रानी किसे कहा जाता है

Ans. इलायची को

Q.16 नाजीवाद का संस्थापक कौन था

Ans. हिटलर

Q.17 दीन ए इलाही धर्म किसने चलाया था

Ans. अकबर ने

Q.18 कुतुब मीनार कहां स्थित है

Ans. दिल्ली में

Q.19 पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि क्या कहलाती है

Ans. घाटी

Q.20 सहरिया जनजाति किस राज्य में  पाई जाती है

Ans. राजस्थान में

Q.21 मानचित्र में पहाड़ पर्वत दर्शाए जाते हैं

Ans. लाल रंग से

Q. 22 रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

Ans. चीन

Q.23 कांग्रेस की स्थापना की गई थी

Ans. 1885 ईसवी में

Q.24 भारत की सबसे ज्यादा सीमा किस देश से लगी हुई है

Ans. बांग्लादेश से

Q.25 दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है

Ans. अनाईमुडी

Q.26 नीली क्रांति का संबंध किससे है

Ans. मत्स्य पालन

Q.27 केंद्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी

Ans. 1985 में

Q.28 साइलेंट वेली किस राज्य में स्थित है

Ans. केरल में

Q.29 आलू क्या है

Ans. कंद

Q.30 मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है

Ans. यकृत

Q.31 सिरके का रासायनिक नाम क्या है

Ans. एसिटिक अम्ल

Q.32 मायोपिया किस अंग का दोष है

Ans. नेत्र आंख

Q.33 बैरोमीटर में  भरा होता है

Ans. पारा

Q.34 जीवाश्म ईंधन कहलाता है

Ans. यूरेनियम

Q.35 ओजोन छिद्र किस गैस के कारण हो रहा है

Ans. सीएफसी( क्लोरोफ्लोरोकार्बन)

Gk question

Gk questions

Gk questions and answers

Gk question and answer

Gk in hindi

Gk quiz


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ