Gk In Hindi : Gk Question In Hindi
दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं हमारी वेबसाइट से आपको विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए GK IN HINDI के प्रश्न मिलते हैं हमारी वेबसाइट आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आई है जनरल नॉलेज अपने आप में बहुत बड़ा विषय है तो इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है यदि आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षाओं को पास करना चाहते हैं इस पोस्ट में आपको सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज के प्रश्न हिंदी में मिलेंगे Gk Question and answer
Ans. वित्त सचिव
Q.2 टिहरी बांध किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तराखंड
Q.3 अमरावती किसकी सहायक नदी है
Ans. कावेरी नदी
Q.4 इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है
Ans. छत्तीसगढ़
Q.5 इराक किस महाद्वीप में स्थित है
Ans. एशिया
Q.6 हाइड्रोजन की खोज किसने की थी
Ans. हेनरी कैवेंडिश
Q.7 दाब का एस आई मात्रक क्या है
Ans. पास्कल
Q.8 हंसाने वाली गैस का रासायनिक सूत्र क्या है
Ans नाइट्रस ऑक्साइड NO2
Q.9 आंसू में कौन सा तत्व पाया जाता है
Ans. नमक NaCl
Q.10 हीटर का तार बना होता है
Ans. नाइक्रोम का
Q.11 शाम का तारा किस ग्रह को कहा जाता है
Ans. शुक्र ग्रह को
Aa.12 लाल तारा किस ग्रह को कहा जाता है
Ans. मंगल ग्रह
Q.13 आग में कौन सा पदार्थ नहीं जलता
Ans. ऐसबेटस
Q.14 सबसे कठोर धातु है
Ans. हीरा
Q.15 कौन सा पदार्थ पानी में जलता है
Ans. सोडियम
Q.16 पीतल किन धातुओं की मिश्रण है
Ans. तांबा और जस्ता
Q.17 वायुमंडल में कौन सी गैस नहीं है
Ans. क्लोरीन
Q.18 1872 में अंडमान में किस वायसराय की हत्या की गई थी
Ans. लॉर्ड लिटन
Q.19 रुपये का प्रथम अवमूल्यन हुआ था
Ans. 20 सितंबर 1949
Q.20 रुपये का दूसरी बार अवमूल्यन हुआ था
Ans. 6 जून 1966
Q.21 रुपये का तीसरी बार अवमूल्यन हुआ था
Ans. 1 जुलाई 1991 gk in hindi
Q.22 रबी की फसल बोई जाती है
Ans. अक्टूबर-नवंबर दिसंबर में
Q.23 रबी की कौन-कौन सी फसलें हैं
Ans. आलू गेहूं और चना मटर सरसों
Q.24 खरीफ की फसल बोई जाती है
Ans. जून-जुलाई में
Q.25 खरीफ की कौन-कौन सी फसलें है
Ans. ज्वार बाजरा मक्का मूंग अरहर
Q.26 जायद की फसल कौन कौन सी है
Ans. तरबूज खरबूजा ककड़ी खीरा
Q.27 जायद की फसल कब बोई जाती है
Ans. मार्च जुलाई के मध्य gk question and answer
Q.28 नकदी फसल कौन कौन सी है
Ans. कपास गन्ना तिलहन चाय जूट तंबाकू
Q.29 सर्वाधिक उपयोग उर्वरक कौन सा है
Ans. नाइट्रोजन
Q.30 रबड़ उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है
Ans. चौथा
Q.31 हरित क्रांति में सर्वाधिक वृद्धि हुई थी
Ans. गेहूं
Q.32 हड़प्पा की मोहरे किसकी बनी थी
Ans. सेलखड़ी
Q.33 समुद्रगुप्त को नेपोलियन किसने कहा था
Ans. वी ए स्मिथ
Q.34 औरंगजेब को दफनाया गया था
Ans. दौलताबाद में
Q.35 सिंचाई आयोग किसने चलाया था
Ans. लार्ड कर्जन
Gk in hindi : gk question and answer
Q.36 भारतीय पत्रिका का अग्रदूत किसे कहा जाता है
Ans. राजा राममोहन राय
Q.37 पिंडारी ओ का दमन किसने किया था
Ans. लार्ड हेस्टिंग
Q.38 पुलिस आयोग की स्थापना किसने की थी
Ans. लार्ड कर्जन
Q.39 परमहंस मंडली की स्थापना किसने की थी
Ans. गोपाल हरी देशमुख
Q.40 तुर्कान ए चहलगानी की स्थापना किसने की थी
Ans. इल्तुतमिश
Q.41 भारतीय राष्ट्रीय प्रेस के संस्थापक कौन है
Ans. राजा राममोहन राय
Q.42 धोलावीरा किस राज्य में स्थित है
Ans. गुजरात
Q.43 शिशुनाग की राजधानी थी
Ans. वैशाली
Q.44 हेनसांग में किस विश्वविद्यालय का अध्ययन किया था
Ans. नालंदा विश्वविद्यालय
Q.45 चोल वंश का अंतिम शासक कौन था
Ans. राजेंद्र तृतीय
Q.46 जजिया कर पुनः लगाया था
Ans. औरंगजेब ने
Q.47 पुरंदर की संधि किस-किस के बीच हुई थी
Ans. जय सिंह और शिवाजी के बीच
Q.48 मेरठ में विद्रोह कब शुरू हुआ था
Ans. 10 मई 1857
Q.49 ब्रह्मसमाज सिद्धांत पर आधारित है
And. एकेश्वरवाद
Q.50 दीनबंधु सर्वजनिक की स्थापना कब और किसने की थी
Ans. 1884 ज्योतिबा फुले
Gk In Hindi
Gk Question and answer
Gk question and answer in pdf
Gk question and answer in hindi
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.