GK QUESTION ANSWER IN HINDI | GK IN HINDI

GK QUESTION ANSWER IN HINDI | GK IN HINDI
जीके क्वेश्चन आंसर इन हिंदी


नमस्कार दोस्तों दोस्तों इस पोस्ट में आपको मिलने वाले हैं जनरल नॉलेज से संबंधित 55 महत्वपूर्ण प्रशन जो आपके एग्जाम में आपकी हेल्प करेंगे जीके क्वेश्चन आंसर इन हिंदी जीके इन हिंदी हिंदी जीके जीके क्वेश्चन जीके क्वेश्चन विद आंसर (gk question answer in hindi)


Gk question answer in hindi



Q.1 शतरंज खेल का आरंभ किस देश से हुआ था

Ans. भारत से


Q.2 यमुना एक्सप्रेस वे किन दो शहरों को जोड़ता है

Ans. दिल्ली से आगरा


Q.3 राधा मोहन कप किस खेल से संबंधित है

Ans. पोलो खेल से


Q.4 राजस्थान का हृदय किस शहर को कहा जाता है

Ans. अजमेर


Q.5 अमरबेल क्या है

Ans. परजीवी

Q.6 दिलवाड़ा का जैन मंदिर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था

Ans. चंदेल 


Q.7 रेडियो का प्रसारण कब शुरू हुआ था

Ans. 1927


Q.8 ऑल इंडिया रेडियो का आरंभ कब हुआ था

Ans. 1936


Q.9 आकाशवाणी किस सन में शुरू हुई थी

Ans. 1957


Q.10 गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था

Ans. पांचवी पंचवर्षीय योजना


Q.11 अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां पर है

Ans. जेनेवा


Q.12 ओपेक का मुख्यालय कहां पर है

Ans. वियना


Q.13 ₹50 के नोट पर हस्ताक्षर किसके होते हैं

Ans. गवर्नर आरबीआई


Q.14 यूएनओ की स्थापना कब की गई थी

Ans. 1945 


Q.15 भारत के 12 नंबर के राष्ट्रपति कौन थे

Ans. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम


Q.16 रबर का उत्पादन सर्वाधिक कहां पर है

Ans. केरल में


Q.17 भाखड़ा नांगल बांध कहां पर स्थित है

Ans. पंजाब


Q.18 बिरसा मुंडा किस राज्य से संबंधित है

Ans. झारखंड


Q.19 सेंट्रल रेल का मुख्यालय स्थित है

Ans. मुंबई


Q.20 भारत में सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादन होता है

Ans. कर्नाटक

Q.21 राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है

Ans. 12 जनवरी


Q.22 एनडीए का मुख्यालय कहां पर स्थित है

Ans. खड़कवासला


Q.23 भारत में सर्वाधिक कोयला कहां पर उत्पादन होता है

Ans. झारखंड


Q.24 चारमीनार कहां पर स्थित है

Ans. हैदराबाद


Q.25 प्रथम मेट्रो रेल कहां पर शुरू की गई थी

Ans. कोलकाता


Q.26 लूनी नदी किस राज्य में बहती है

Ans. राजस्थान में


Q.27 प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे

Ans. के सी नियोगी


Q.29 विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है

Ans. 1 दिसंबर को


Q.30 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है

Ans. 8 मार्च

Q.31 आसवान बांध किस नदी पर स्थित है

Ans. नील रिवर


Q.32 यूरोप को अफ्रीका से अलग करता है

Ans. जिब्राल्टर


Q.33 श्वेत महाद्वीप किसे कहा जाता है

Ans. अंटार्कटिका


Q.34 सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है

Ans. नर्मदा नदी


Q.35 बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां पर हुई थी

Ans. रंगून


Q.36 लैंड ऑफ गोल्डन पैगोडा कहा जाता है

Ans म्यांमार बर्मा


Q.37 थर्ड आई संबंधित है

Ans. क्रिकेट


Q.38 जावा व सुमात्रा द्वीप किस देश में है

Ans. इंडोनेशिया


Q.39 प्लासी की लड़ाई किस नदी पर हुई थी

Ans. भागीरथी नदी


Q.40 ईश्वर का निवास स्थान कहा जाता है

Ans. प्रयाग को

Q.41 5 नदी की भूमि कहा जाता है

Ans. पंजाब को


Q.42 सात टापुओं का नगर कहा जाता है

Ans. मुंबई को


Q.43 बुनकरों का शहर कहा जाता है

Ans. पानीपत को


Q.44 अंतरिक्ष शहर कहा जाता है

Ans. बेंगलुरु को


Q.45 डायमंड हार्बर कहा जाता है

Ans. कोलकाता


Q.46 त्योहारों की नगरी कहा जाता है

Ans. मदुरई को


Q.47 इस्पात नगरी कहा जाता है

Ans. जमशेदपुर को


Q.48 पर्वत की रानी कहा जाता है

Ans. मसूरी को


Q.49 भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है

Ans. मुंबई को


Q.50 पूर्व का वेनिस कहा जाता है

Ans. कोच्चि को

Q.51 पिट्सबर्ग कहा जाता है भारत का

Ans. जमशेदपुर को


Q.52 भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है

Ans. अहमदाबाद को


Q.53 क्वीन ऑफ़ डेक्कन कहा जाता है

Ans. पुणे को


Q.54 झीलों की नगरी कहा जाता है

Ans. श्रीनगर को


Q.55 भारत का डेट्राइट कहा जाता है

Ans. पीतमपुर को


Q.56 साल्ट सिटी कहा जाता है

Ans. गुजरात को

GK QUESTION ANSWER IN HINDI

GK IN HINDI 

HINDI GK


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ