UPTET EXAM CANCELLED NEWS
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं यूपीटेट 2021 का एग्जाम कैंसिल हो चुका है तो अब आपको यूपी टेट एग्जाम 2021 की तैयारी का एक और मौका मिल गया है तो ऐसे में अब आप इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं यूपी टेट प्रीवियस पेपर इन हिंदी पीडीएफ पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में आपको मिलेंगे यूपीटेट के पिछले साल के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
Uptet admit card 2021
Uptet official notification 2021
UPTET 2021 |
Q.1 संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को अपनाया
Ans. 24 जनवरी 1950 को
Not ~ रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान जन गण मन को संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 ईस्वी को अपनाया यह 27 दिसंबर 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गाया गया इसके ज्ञान का समय 52 सेकंड है इसे रविद्र नाथ टैगोर ने 1912 ईस्वी में तत्वबोधिनी में भारत भाग्य विधाता शीर्षक से प्रकाशित किया था
Q.2 पुष्कर मेला कहां आयोजित किया जाता है
Ans. अजमेर
Not~ पुष्कर मेला राजस्थान के अजमेर में आयोजित किया जाता है अजमेर से 11 किलोमीटर दूर हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पुष्कर है यहां पर ब्रह्मा का मंदिर है यहां पर कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं
Q.3 गिर शेर परियोजना अवस्थित है
Ans. गुजरात में
Not~ एशियाई सिंह का घर की उपमा से प्रसिद्ध गिरी अभ्यारण जिसे 1973 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया मैं गिर सिंह परियोजना केंद्र सरकार की मदद से प्रारंभ की गई यह परियोजना गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित है यह एकमात्र ऐसा उद्यान है जहां एशियाई शेर पाए जाते हैं
Q.4 डब्लू डब्लू एफ से आशय है
Ans. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
Not~ डब्लू डब्लू एफ से आशय वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड विश्व वन्यजीव कोष सन 1962 में आईयूसीएन के सहायक संगठन विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना की गई इस संगठन का मुख्यालय ग्लैंड स्वीटजरलैंड में है इसका प्रतीक चिन्ह विलुप्त प्राणी जाइंट पांडा है
Q.5 गंगा नदी निकलती है
Ans. गंगोत्री ग्लेशियर
Not~ संस्कृति महत्व की दृष्टि से गंगा भारत की सबसे महत्वपूर्ण पवित्र नदी है गंगा का उद्गम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के 3900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी या गंगोत्री ग्लेशियर से होता है यहां इसे भागीरथी कहते हैं देवप्रयाग में भागीरथी अलकनंदा से मिलती है इसके बाद दोनों की संयुक्त धारा को गंगा के नाम से जाना जाता है यह भारत की सबसे लंबी नदी 2525 किलोमीटर की है जो भारत के 5 राज्य उत्तराखंड उत्तर प्रदेश झारखंड बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है पश्चिम बंगाल में फरक्का नामक स्थान पर बांग्लादेश में प्रवेश करती है जहां इसे पदमा नाम से जाना जाता है
Q.6 कोटोपैक्सी एक जागृत ज्वालामुखी है जो अवस्थित है
Ans. एंडीज में
Not~ कोटोपैक्सी एक जागृत ज्वालामुखी है यह विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है जो दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के इक्वेडोर में एंडीज पर्वत माला पर स्थित है
Q.7 तिब्बत की सांगपो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती है
Ans. ब्रह्मपुत्र
Not~ तिब्बत की सांगपो नदी भारत में ब्रह्मपुत्र के नाम से जानी जाती है ब्रह्मपुत्र विश्व की सबसे बड़ी नदियों में से एक है यह तिब्बत में मानसरोवर झील के निकट चेमायुंग डंग हिमानीसे निकलती है ब्रह्मपुत्र को तिब्बत में शाम को या शाम को के नाम से जाना जाता है इसकी कुल लंबाई 2580 किलोमीटर है तथा भारत में 1346 किलोमीटर है विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप समूह माजुली इसी नदी पर बनता है
Q.8 घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र की खाद्य श्रंखला के सबसे ऊंचे स्तर के उपभोक्ता होते हैं
Ans. मांसाहारी
Not~ घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र की खाद्य श्रंखला में सबसे ऊंचे स्तर के उपभोक्ता मांसाहारी होते हैं घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में खाद श्रंखला के जीव धारियों का क्रम
घास ➡️टिड्डा ➡️मेंढक➡️ सर्प ➡️गिद्ध
Uptet 2021
Uptet gk
Uptet exam cancelled news
Uptet previous year paper in hindi pdf
Q.9 वायुमंडल का प्रमुख स्तर जो पृथ्वी तल के नजदीक है
Ans. क्षोभमंडल
Not~ क्षोभमंडल वायुमण्डल का प्रमुख स्तर है जो पृथ्वी तल के नजदीक है यह मंडल जैव मंडलीय परिस्थितिक तंत्र के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि मौसम संबंधी सारी घटनाएं जैसे कोहरा बादल वर्षा आंधी तूफान मेघ गर्जन पाला और आदि इसी मंडल में घटित होती है इसलिए इस मंडल में वायुयान उड़ान की आदर्श दशा नहीं पाई जाती है मंडल में तापमान उचाई के साथ 1 किमी पर 6 पॉइंट 5 डिग्री सेल्सियस की दर से घट जाता है
Q.10 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कितने स्थाई सदस्य हैं
Ans. 5
Not~ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय और एक प्रकार से संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यपालिका है इसमें 15 सदस्य होते हैं जिसमें 10 अस्थाई तथा पांच स्थाई सदस्य हैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थाई सदस्य अमेरिका रूस ब्रिटेन फ्रांस और चीन
0 टिप्पणियाँ
please do not try any spam.